पटना जंक्शन के पास बम की सूचना से हड़कंप, लावारिस सूटकेस से 6 घंटे तक अटकी रही सांसें
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के करीब सोमवार की शाम साढ़े छह बजे एक लावारिस सूटकेस पड़ा होने से हड़कंप मच गया। सूटकेस के अंदर बम होने की आशंका ने लोगों की सांसें रोक दीं। करीब छह 6 तक हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को लावारिस बैग मिलने की खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम स्क्वॉड और श्वान दस्ते को बुलाया। आखिर में एटीएस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। रात करीब 1:15 बजे गहन जांच के बाद जब सूटकेस खोला गया तो उसमें से साढ़े सात हजार रुपये नकद, कपड़े एवं मिठाई का डिब्बा मिला। मिठाई के डिब्बे पर बेगूसराय के एक दुकान का नाम लिखा है।
इसके पहले मौके पर पहुंची एटीएस की टीम ने करीब तीन घंटे तक जांच की। स्कैनर से भी जांच की गई। पुलिस ने जमाल रोड मोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। फुटेज में दिखा कि एक व्यक्ति ने पहले चारों ओर देखा। फिर सूटकेस को वहां रखकर चला गया। इसके बाद एटीएस ने दोबारा स्कैनर से जांच की तो सूटकेस में किसी मेटल के होने की जानकारी मिली। देर रात करीब 12:30 बजे तक पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। बालू लगे कई बोरे भी मंगवाए गए। सूटकेस को रस्सी से खींचकर भी देखा गया। पर कुछ पता नहीं चला। करीब 6 घंटे के बाद एटीएस सूटकेस को अपने साथ लेकर चली गई।
पटना जंक्शन के करीब संदिग्ध सूटकेस मिलने से वहां लगभग सात घंटे तक पूरे इलाके में अफरातफरी मची रही। जिस जगह लावारिस सूटकेस मिला वहां आसपास कई बड़े होटल और जंक्शन भी हैं। लावारिस सूटकेस मिलने की खबर के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। आते-जाते राहगीर भी गाड़ी रोककर पुलिस बल और वहां पड़े संदिग्ध सूटकेस को देख रहे थे। पुलिसकर्मी भीड़ को हटाने में जुटे रहे।
देर रात सवा एक बजे पटना पुलिस और एटीएस की टीम सूटकेस को लेकर जेपी गंगा पथ के पास नदी घाट पर पहुंची। वहां सूटकेस को खोला गया जिसमें से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इससे पहले शाम साढ़े छह बजे संदिग्ध सूटकेस मिलने के कुछ घंटे बाद जब पुलिस को ऐसा लगा कि इसमें विस्फोटक हो सकता है तो चारों ओर बांस लगाकर घेराबंदी कर दी गई।
जमाल रोड मोड़ और गोरिया टोली के सामने के इलाके में आवागमन भी रोक दिया गया। वहीं चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर राहगीर और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जैसे आसपास के लोगों को पता चला कि एक संदिग्ध सूटकेस बरामद हुआ है, वहां भीड़ जुटने लगी। लोग यह जानना चाह रहे थे कि सूटकेस के अंदर आखिर है क्या। बीच-बीच में लोग बांस से की गई घेराबंदी में भी घुस जा रहे थे।
वहां तैनात पुलिस के जवान अंदर आ रहे लोगों को बाहर की ओर निकाल रहे थे। जैसे ही पुलिस ने बालू के बोरे मंगवाए, भीड़ और बढ़ने लगी। साथ ही लोग चिंतित नजर आने लगे। खुसुर-फुसुर होने लगी कि सूटकेस में कोई संदिग्ध वस्तु है। रात 12.30 बजे पुलिस सूटकेस लेकर जेपी गंगा पथ के पास नदी घाट चली गई।