पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी भीषण आग, कई लोग बिल्डिंग में फंसे, रेस्क्यू जारी
पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लगी है. अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग लगने के कारण रेस्टोरेंट पूरी तरीके से जल गया है वहीं होटल भी पूरी तरीके से आग की चपेट में है.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. होटल के नीचे कई गाड़ियां भी आग की चपेट में’ आ गई हैं वहीं एक महिला भी आग की चपेट में आ गई है. जानकारी के मुताबिक अगलगी की इस घटना में अभी भी कई लोग बिल्डिंग में फंसे हैं जिनको उतारा जा रहा है और बिल्डिंग से निकाली जा रही है. फायर ब्रिगेड की पांच बड़ी गाड़ियां मौके पर है. बिल्डिंग में फंसे कुछ लोगों को निकाला गया है जो कि मूर्छित यानी बेहोश हो गए हैं.
एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली काट दी गई है, साथ ही ट्रैफिक भी रोक दी गई है. बिल्डिंग में फंसे करीब दो दर्जन लोगों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन की भी मदद ली जा रही है.