तो बीजेपी को 100 लोकसभा सीट भी नहीं आएगी, जानें ऐसा क्यों तेजस्वी यादव ने कहा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बच गए हैं, ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लागतार हमलावर है और राजनीति भी जोरों पर है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी ना होतो इनको (बीजेपी) 100 सीट भी नहीं आएगाी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि “ईडी, सीबीआई, आईटी, धन और बल, अगर लेवल प्लेइंग फील्ड हो तो इनकी (बीजेपी) 100 सीट भी नहीं आएगी” वहीं यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के 15 अप्रैल को बिहार आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने दिजीए जिसको आना है आए. अभी तो वो भी आएंगे जिसको आप पहचानते भी नहीं होंगे
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है. एनडीए गठबंधन के तमाम घटक दल भी इसका दावा कर रहे हैं और जोर शोर से अपने विकास के कामों के गिना रहे हैं, बीजेपी का मानना है कि 1द साल में जो विकास हुआ उसके बल पर वो इस बार 400 से ज्यादा सीट जितेगी, लेकिन विपक्षी पार्टियां बीजेपी के इस दावे पर लगातार निशान साध रहीं है.
𝐁𝐉𝐏 निम्नलिखित को दरकिनार कर मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाएं? चुनौती है, इनको 𝟏𝟎𝟎 सीट भी नहीं आएंगी? बीजेपी इन 𝟕 के बिना लड़ ही नहीं सकती।
𝟏. मंदिर-मस्जिद
𝟐. हिंदू-मुस्लिम
𝟑. गोदी मीडिया
𝟒. 𝐂𝐁𝐈/𝐄𝐃/𝐈𝐓
𝟓. 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 जैसी अन्य संवैधानिक… pic.twitter.com/kRUDNm5eKS— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 15, 2024