अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से रहेगी राहत, समस्तीपुर समेत 16 जिलों में हुई झमाझम बारिश, लुढ़का पारा
समस्तीपुर सहित प्रदेश में 26 मई तक प्रचंड गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ बारिश या गरज के साथ बूंदाबादी पड़ने की संभावना है। रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार मंगलवार को 34 जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्य स्तर की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज आंधी चल सकती है।
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पटना के अधिकतम तापमान में सोमवार को 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। इस कारण अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पटना में सुबह से ही बादल छाए थे। दिन के समय लोगों को मध्यम स्तर के सूर्य की रोशनी का दर्शन हुआ। पटना के आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।
सोमवार को सूबे के 16 जिलों में झमाझम या हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश अररिया के फारबिसगंज में 80 और किशनगंज के चरघरिया में 72.4 एमएम हुई। वहीं समस्तीपुर में 1.6, अररिया में 38.8, किशनगंज में 23.8, पूर्णिया में 11, कटिहार में 6, भागलपुर में 1, बांका में 2.8, सुपौल में 7.2, मधुबनी में 3.3, सीतामढ़ी में 0.5, पश्चिमी चंपारण में 15.3, पूर्वी चंपारण में 10.9, मुजफ्फरपुर में 2, और गोपालगंज जिला में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं दरभंगा और पूर्णिया में हल्की बारिश हुई।
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 21 मई को बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है लेकिन अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में आंधी के साथ बारिश और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है। इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण बिहार के भी सभी 19 जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है। लेकिन कैमूर, अरवल, औरंगाबाद और जहानाबाद में दोपहर के समय लू भी चल सकती है। लेकिन बीच बीच में बारिश भी होने की संभावना है। यूं कहा जाए तो इन चार जिलों में उमस वाली गर्मी रहेगी। शेष सभी 15 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है साथ ही आंधी और ठनका भी गिरने की प्रबल संभावना है।
इस खतरे को देखते हुए दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। कल से लू पर फिलहाल ब्रेक लग जाएगी। और तापमान में भी कमी आने की संभावना है।