लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मुजफ्फरपुर रलवे स्टेशन से एके-47 के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि यह गिरोह प्रताप राणा उर्फ छोटू से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह असम और नागालैंड से हथियार मंगवाकर उसे असेंबल करते थे। पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके छोटू राणा ने भी इसी गिरोह से एके-47 हासिल की है।
AK-47 असॉल्ट राइफल बरामद
पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से प्रतिबंधित हथियार AK-47 असॉल्ट राइफल का बट एवं लेंस के साथ आर्म्स डीलर विकाश कुमार, जो जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांवो निवासी को बट और लेंस के साथ गिरफ्तार किया गया। विकास से पूछताछ के आधार पर वैशाली जिले के अनजान पीर वार्ड नंबर चार निवासी सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक-47 के अन्य पार्ट्स बरामद किया गया। इन दोनों के निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र मलकानी रोड स्थित मूरघटिया के पास से देवमणि राय उर्फ अनीश को गिरफ्तार किया गया। इसके पास एक-47 के अन्य टुकड़े बरामद किया गया।
असम के दीमापुर से हथियारों की तस्करी
बताया जा रहा है कि लंबे समय के बाद बिहार एसटीएफ ने इस इलाके से एके-47 जब्त की है। छोटू राणा गिरोह से जुड़े लोगों ने पूछताछ में बताया कि एके-47 जैसे घातक हथियार असम के दीमापुर से मंगाए जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए हथियार को कई हिस्सों में बांट देते हैं। हथियारों को बेचने से पहले असेंबल कर दिया जाता है।
छोटू राणा पर 11 से अधिक मामले हैं दर्ज
साहेबगंज का प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा या छोटू सिंह मुजफ्फरपुर और वैशाली में पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। छोटू पर मुजफ्फरपुर और वैशाली के विभिन्न इलाकों में हत्या और लूट समेत 11 मामले दर्ज हैं। पिछले साल उसने मुजफ्फरपुर के सदर थाने में एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया था, तभी से एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई है। छोटू राणा साहेबगंज थाने के वलथी नरसिंह गांव का रहने वाला है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…