तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर थमा प्रचार, 7 मई को मतदान; 54 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर पांच संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर रविवार को समाप्त हो गया। इस चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में मतदान 7 मई को होगा। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद इस चरण के उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में जुट गए और लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद करने लगे। इस चरण के चुनाव क्षेत्रों में कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 51 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार शामिल है। इस चरण में एनडीए की ओर से जदयू के 3 और भाजपा एवं लोजपा-आर के 1-1 प्रत्याशी मैदान में है जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के 3 और भाकपा व वीआईपी के 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनके अतिरिक्त बसपा के 5 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। इनमें सुपौल, मधेपुरा में राजद व जदयू की सीधी टक्कर है जबकि अररिया में भाजपा व राजद आमने सामने है। खगड़िया में पहली बार भाकपा और लोजपा-आर एवं झंझारपुर में वीआईपी और जदयू आमने-सामने है।
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। सभी बूथों पर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। करीब 55 हजार से अधिक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है जबकि 18 हजार से अधिक गृह रक्षकों की भी तैनाती की गयी है। इनके साथ ही, जिला पुलिस बल के कर्मी भी चुनाव डयूटी में लगाए गए है। सोमवार की शाम से ही मतदानकर्मियों को बूथों की ओर रवाना कर दिया जाएगा।
झंझारपुर में त्रिकोणीय, शेष सीटों पर आमने-सामने की लड़ाई
तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों पर एनडीए एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। वहीं, झंझारपुर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। झंझारपुर से जदयू के वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल एवं वीआईपी के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ आमने सामने हैं। जबकि, राजद के बागी उम्मीदवार गुलाब यादव बसपा के टिकट पर मुकाबले में उतर कर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सुपौल में जदयू से दिलेश्वर कामत हैं जो कि वर्तमान सांसद भी हैं। इनके मुकाबले में राजद के चंद्रहास चौपाल खड़े हैं। मधेपुरा में जदयू के वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव के सामने राजद के प्रो. चंद्रदीप हैं। वहीं, खगड़िया में भाकपा के संजय कुमार के सामने लोजपा-आर के नये लड़ाके राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं।
इस चरण में 96,60,397 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 51, 29,473 पुरुष एवं 47,30,602 महिला एवं 322 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें झंझारपुर में 20,03,040, सुपौल में 19,27,207, अररिया में 20,18,767, मधेपुरा में 20,71,166 और खगड़िया में 18,40,217 मतदाता वोट देंगे। इस चरण में दिव्यांग मतदाता 95,475, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 85,352 मतदाता, एक सौ से अधिक उम्र के 2716 मतदाता, 19,900 सर्विस वोटर 18-19 साल के 145482 मतदाता एवं 20-29 साल के 22,84,689 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में और सबसे कम मधेपुरा में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
महिषी के 107 बूथ व सिमरी बख्तियारपुर के 60 बूथों पर 4 बजे तक मतदान
इस चरण में मधेपुरा के महिषी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-15 से 26, 30 से 33, 62 से 228, 264 से 270 एवं 298 से 314 कुल 270 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं शेष 107 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वहीं, खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 1 से 39, 43 से 54, 56, 60 से 62, 68 से 69, 89 से 93, 98 से 274, 277, 288 से 333, 343, 344, 349 से 359 कुल 299 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे एवं शेष 60 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इनके अलावे सभी संसदीय क्षेत्रों के सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।