Weather

मौसम ने बदला करवट, अगले पांच दिनों तक कूल-कूल रहेगा बिहार, आज बारिश के आसार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं मंगलवार को पटना सहित अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जहां बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी

प्री मानसून मौसम में अचानक बादल (वर्टिकल क्लाउड) बनने के कारण तेज हवा के साथ कम समय में अधिक बारिश होती है. जिन जगहों पर बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी. जहां बारिश होगी, वहीं के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के लोगों को तापमान कम रहने के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण मौसम विभाग में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि जान-माल का नुकसान नहीं हो. लोगों को बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनने पर पक्के घरों में शरण लेने की सलाह दी गई है. किसानों को मौसम की स्थिति को देखते हुए कृषि कार्य करने को कहा गया है. अप्रैल और मई के शुरू में लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ा. इस दौरान तापमान 45 के आसपास पहुंचा. सोमवार से अधिकतम पारे में गिरावट आएगी. मौसम में यह बदलाव चक्रवातीय के परिसंचरण के चलते होगा.

11 मई तक मौसम रहेगा खुशनुमा

पूर्णिया में मौसम ने आज करवट बदल लिया है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ गया है. इससे पूर्णिया का मौसम कूल कूल हो गया है. पिछले एक पखवाड़े की भीषण गर्मी से इस मौसम में पहली दफे लोगों ने राहत महसूस की. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 11 मई तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश की भी गुंजाइश बन रही है पर देर शाम तक बारिश नहीं हुई है. समझा जाता है कि बादल रात होते-होते डेरा डाल सकते हैं और इसके बाद 06 मई से उनके बरसने के आसार हैं.

सात से नौ मई के बीच हल्की बारिश की संभावना

6 से 10 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब बना रह सकता है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 7 से 9 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. 7 से 9 मई दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है. किसान सब्जियों में इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

51 मिनट ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

2 घंटे ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

3 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

4 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

5 घंटे ago