बिहार में 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी, आज से शुरू होगा बारिश का दौर; मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी
भीषण गर्मी और गर्म पछुआ हवा से लोगों का हाल बेहाल होने के बाद अब हवा के रुख में बदलाव होना शुरु हो गया है. पछुआ हवा की जगह नमी युक्त पूर्वा हवा ले रही है. इस वजह सेमौसम खराब होने वाला है. आने वाले 11 मई तक 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, मेघगर्जन, बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी किया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक समर सिंह गुप्ता ने बताया कि 06 मई से 11 मई के बीच पूरे बिहार में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
जारी हुआ चेतावनी
राज्य के पूर्वी हिस्से में आज से ही पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ना शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे समस्त प्रदेश में नमी युक्त पूर्वा हवा के प्रवाह बढ़ने से राज्य के अधिकांश भागों में 06 मई से 11 मई की अवधि के दौरान अनेक स्थानों में वर्षा (10-50 मिलीमीटर) होने का पूर्वानुमान है. इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और सतही हवा की गति झोंको के साथ 40-50 किमी/घंटे रहने की भी संभावना है. इस दौरान किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि कटे हुए फसल की सुरक्षित स्थान पर भण्डारण की उचित व्यवस्था कर लें.
#press release for rainfall/thunderstorm activity pic.twitter.com/bvLfGJeXcK
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 4, 2024
आज इन जिलों में होगी बारिश
आज यानि 05 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 38°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में कमी आने की प्रबल संभावना है. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.