सारण में चुनावी रंजिश के बीच BJP और RJD कार्यकर्ताओं के बीच हिं’सक झड़प; फायरिंग में तीन को लगी गोली, एक की मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए मतदान के अगले दिन मंगलवार की सुबह छपरा के कर्पूरी चौक पर भाजपा और राजद के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पटन रेफर कर दिया गया है। इलाके में भारी तनाव है। राजद कार्यकर्ता सड़क को जाम कर हंगामा कर रहे हैं। पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
तीन लोगों को मारी गोली :
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह छपरा शहर में भिखारी ठाकुर चौक के पास प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा के समीप भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गयी। एक दूसरे पर दोनों पक्ष हमला करने लगे। इसी दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। मरनेवाले की पहचान चंदन राय के रूप में बतायी जा रही है, जबकि घायलों में गुड्डू और मनोज राय शामिल हैं।
मतदान के दौरान ही बढ़ा था तनाव :
दरअसल सोमवार को ही मतदान के दौरान राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन प्रशासन ने किसी तरह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करा लिया। दोनों पाटिर्यों के कार्यकर्ता सामवार को उस वक्त उलझ गये जब छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 118 और 119 पर वोटिंग खत्म होने के करीब आधे घंटे पहले रोहिणी आचार्या लालू परिवार के करीबी भोला यादव और दूसरे समर्थकों के साथ पहुंच गयीं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों का आऱोप था कि रोहिणी आचार्या अपने समर्थकों के साथ बूथ छापने आयी हैं। बढ़ते बवाल के बीच रोहिणी आचार्या पुलिस सुरक्षा में जैसे-तैसे वहां से निकल पायीं।