Samastipur

नित्यानंद के पास सर्वाधिक 17.95 करोड़ की संपत्ति, समस्तीपुर के निर्दलीय प्रत्याशी रवि रौशन के पास सबसे कम 31,047 रुपये की संपत्ति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार में चौथे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर मैदान में उतरे 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस चरण में समस्तीपुर और उजियारपुर के अलावा बेगूसराय, दरभंगा और मुंगेर में चुनाव होना है। बेगूसराय में कुल 10, दरभंगा में 8, मुंगेर में 12, समस्तीपुर में 12 और उजियारपुर में 13 उम्मीदवार, कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 23 करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वॉच द्वारा सभी 55 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। मुंगेर से जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह कमाई में सबसे आगे हैं। वहीं, उजियारपुर से बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है।

रिपोर्ट के अनुसार 21 निर्दलीय उम्मीदवारों में 7 (33 फीसदी) करोड़पति हैं। आरजेडी एवं बीजेपी के सभी 3-3 प्रत्याशी करोड़पति हैं। एसयूसीआई(सी) के 2, अखिल भारतीय परिवार पार्टी, जनता राज विकास पार्टी, कांग्रेस, जागरूक जनता पार्टी, लोजपा-आर, जेडीयू, कर्पूरी जनता पार्टी, बसपा के 1-1 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास संपत्ति एक करोड़ और उससे ज्यादा है। इस चरण के सभी उम्मीदवारों के पास औसतन 2.88 करोड़ की संपत्ति है।

नित्यानंद के पास सर्वाधिक 17.95 करोड़ की संपत्ति

चौथे चरण में उजियारपुर से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के नित्यानंद राय के पास सर्वाधिक 17.95 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। जबकि, आरजेडी के ललित यादव के पास 17.92 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, गिरिराज सिंह तीसरे स्थान पर हैं और उनके पाास 14.31 करोड़ की संपत्ति है। दूसरी ओर, सबसे कम मात्र 31,047 रुपये की संपत्ति समस्तीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी रवि रौशन कुमार के पास है। जबकि, उजियारपुर से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी संतोष राय के पास 60 हजार रुपये तथा बेगूसराय से निर्दलीय प्रत्याशी मो. शाहनवाज हसन के पास 63 हजार रुपये की संपत्ति है।

वहीं, इस चरण में सबसे अधिक देनदारी दरभंगा से अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार किशोर कुमार दास के पास है। उनके पास कुल 6.49 करोड़ की संपत्ति है लेकिन देनदारी 4.20 करोड़ की है। ललित यादव के पास 3.79 करोड़ और शांभवी के पास 1.72 करोड़ की देनदारी है।

कमाई में ललन सिंह सबसे आगे

रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 1.41 करोड़ की आय मुंगेर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आयकर रिटर्न में घोषित की है। वहीं, समस्तीपुर से लोजपा-आर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने 76.96 लाख रुपये की आय आयकर रिटर्न में घोषित की। दरभंगा से आरजेडी उम्मीदवार ललित यादव ने 55.50 लाख की आय वार्षिक आयकर रिटर्न में घोषित की।

18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण के 18 फीसदी (10 उम्मीदवार) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि, 11 फीसदी (6 उम्मीदवार) के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में निर्दलीय 2, राजद के 2, भाजपा के 3, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के 1, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के 1, भाकपा के 1 उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। जबकि निर्दलीय 2, भाजपा के 2, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी एवं सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के 1-1 उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।

64 फीसदी उम्मीदवार स्नातक एवं उससे अधिक शिक्षित

चौथे चरण में 64 फीसदी (35 ) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं उससे अधिक शिक्षित घोषित की है। वहीं, 31 फीसदी (17) उम्मीदवार 10 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा प्राप्त हैं। 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा और 2 उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता साक्षर घोषित किया है।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

5 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

5 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

8 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

11 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

11 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

12 घंटे ago