समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- चुनाव बाद ईडी पूछेगी मोदी से अडानी पर सवाल

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव के बाद ईडी नरेंद्र मोदी से अडानी को लेकर सवाल पूछेगी. राहुल गांधी बख्तियारपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेजस्वी बता रहे थे कि पीएम ने उन्हें जेल में डालने की बात कही है. राहुल ने बताया कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं. ये ऐसा बचने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा कि ईडी उनसे अडाणी पर सवाल करेगी.

संविधान को कोई छू नहीं सकता

राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में कोई शक्ति संविधान को छू भी नहीं सकती. आप ने किया भी तो इंडी गठबंधन आपको खड़ा मिलेगा. आप इसका कुछ नहीं कर पाएंगे. नरेंद्र मोदी जी ने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ किया है. कांग्रेस गरीबों की लिस्ट बनाएगी. करोड़ों महिलाओं के नाम इस लिस्ट में होंगे. 5 जुलाई को इन करोड़ों महिलाओं के अकाउंट में हम 1 लाख रुपए डालेंगे. किसानों की आमदनी भी हम दोगुनी करने जा रहे हैं. उन्होंने करीब 18 मिनट का भाषण दिया.

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

एक युवा को नौकरी नहीं दी

उन्होंने कहा कि मोदी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी. नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. यह संविधान का चुनाव है. बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे.

IMG 20230701 WA0080

मोदी का भाषण भाषण नहीं सुनना चाहता

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते. क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है. हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं. तेजस्वी ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया. पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर हमको गाली देते हैं. लालू जी को गाली देते हैं. राहुल गांधी को गाली देते हैं. उनके भाषण का स्तर इतना गिर गया है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण सुनना नहीं चाहता.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

पालीगंज में होगी अगली जनसभा

पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा सिंह चुनावी मैदान में हैं. सभा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे. राहुल इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र के कृषि फर्म पालीगंज और 3 बजे आरा के जगदीशपुर में होगी.

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20240303 WA0043

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150