बिहार: नकली साइबर एसपी बनकर लड़कियों से करता था दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
बिहार में कटिहार साइबर थाना की मदद से गिरफ्तार शम्स तबरेज पर खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सूचना पर कार्रवाई की गई और शातिर पकड़ा गया. कटिहार पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि देश के कई राज्यों में 9113155182 एवं 8102811438 मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो वायरल करने का धंधा कटिहार से चलाया जा रहा है. साइबर एसपी बनकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने के साथ-साथ अवैध वसूली का धंधा किया जा रहा था. साथ ही उनका अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर अपलोड कर भी पैसे कमा रहा था.
इस सूचना के आधार पर कटिहार साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कोढ़ा थाना क्षेत्र के एक पान दुकान से इस फर्जी साइबर एसपी का ऑफिस संचालित हो रहा है. साइबर एसपी बनकर शम्स तबरेज अब तक कई लड़कियों और महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो मंगवा चुका था, जिसके आधार पर इन लोगों को ब्लैकमेल भी कर रहा था. उनके निशाने पर महिलाएं और लड़कियां तो थी हीं, साथ ही कटिहार मेडिकल कॉलेज के कई लड़कों को नेकेड फोटो के आधार पर वह ब्लैकमेल कर रहा था.
इस शख्स पर पहले से ही बिहार के पटना, औरंगाबाद, मुंगेर झारखंड के धनबाद, गिरिडीह राजस्थान के अरवल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शिकायत दर्ज है. इसी से पता चलता है इस साइबर अपराधी का दायरा कितना बड़ा है और ये किस तरीके से शातिराना अंदाज में महिला, युवतियों और लड़कों को अपना शिकार बना रहा था. चर्चा ये है कि डेटिंग साइट से यह युवतियां का नंबर लेता था और उसे अपने जाल में फंसा कर बाद में ब्लैकमेल करता था.
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए आम लोगों से भी अपील की है सजग रहें और सतर्कता बरतें. उन्होने कहा है कि किसी भी हाल में बगैर मोबाइल नंबर की जांच किए बिना कभी भी निजी डेटा किसी से शेयर ना करें. एसपी जितेंद्र कुमार ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए साइबर थाना के डीएसपी सद्दाम हुसैन और उनकी पूरी टीम बधाई दी है.