समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का पेपर लीक होने की सूचना, पटना पुलिस की हिरासत में 5 संदिग्ध

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को देश भर के 557 और 14 विदेशी शहरों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 का आयोजन किया. हालांकि, NEET का प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका जतायी जा रही है. इस संबंध में इनपुट मिलने के बाद पटना पुलिस ने रविवार रात कई जगहों पर छापेमारी की. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि NEET UG परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गोपनीय सूचना के आधार पर एक FIR दर्ज ​की गई है.

पटना पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. देर रात तक कई जगहों पर रेड जारी रही. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक सिकंदर यादव समेत 4 अन्य पेपर लीक कराने में लगे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पटना में कई सेंटरों पर पेपर सॉल्वर बिठाये थे और इनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र मौजूद थे. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.

IMG 20231027 WA0021

पेपर लीक की खबरों को NTA ने बताया झूठ और निराधार

हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पेपर लीक की खबरों का जोरदार खंडन किया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र पर हिंदी माध्यम के छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें अंग्रेजी मीडियम के प्रश्नपत्र दिए गए. एनटीए ने प्रश्नपत्र के वितरण में गलती की बात स्वीकार की है. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पेपर लीक की खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं और यह सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किया जा रहा है. एक अलग घटना में गर्ल्स हायर सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर, मैनटाउन, सवाई माधोपुर में हिंदी माध्यम के छात्रों को गलती से अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया. और पर्यवेक्षक जब तक गलती सुधारते, छात्र जबरदस्ती प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा हॉल से बाहर चले गए.’

IMG 20240325 WA0004IMG 20230604 105636 460

एनटीए अधिकारी ने कहा, ‘नियमों के मुताबिक छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के बाद ही प्रश्न पत्र के साथ हॉल से बाहर जाने की अनुमति है, लेकिन सवाई माधोपुर में कुछ छात्र पेपर लेकर जबरदस्ती एग्जाम हॉल से बाहर चले गए. इसके चलते प्रश्न पत्र शाम करीब 4 बजे इंटरनेट पर वायरल हो गया, लेकिन तब तक देशभर के अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी थी. इसलिए, NEET UG का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.’ बता दें कि NEET UG 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया गया.

IMG 20230701 WA0080

इस परीक्षा के लिए 23 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस साल NEET UG के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10 लाख से अधिक लड़के, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र ‘थर्ड जेंडर’ के तहत पंजीकृत थे. अगर राज्यवार बात करें तो उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 3,39,125 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इसके बाद महाराष्ट्र से 279904 छात्र थे. राजस्थान से 1,96,139 छात्रों ने नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. दक्षिणी राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु से 155216 आवेदकों ने पंजीकरण कराया था, जबकि कर्नाटक से 154210 आवेदक पंजीकृत हुए थे.

IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240303 WA0043IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02