लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पटना में 20 मई को उनके रात रुकने का कार्यक्रम है। इसके बाद 21 मई को वे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निधन के बाद उनके परिजन से मिलेंगे। फिर सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की सीमा पर गोरियाकोठी में उनकी रैली होगी। इसी दिन वे दूसरी रैली पूर्वी चंपारण में करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आगामी बिहार दौरा तय हो गया है। शाह 19 मई को बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बिहार के बीजेपी नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को रात में पटना पहुंचेंगे। राजभवन में ही उनका रात्रिविश्राम होगा। इसके बाद सुशील मोदी के परिजन से मिलकर वे चुनावी रैलियों के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले 12 मई को पीएम मोदी ने पटना में रोड शो करके राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया था। अगले दिन उन्होंने छपरा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।
लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद पीएम मोदी का यह सातवां बिहार दौरा होगा। 21 मई को दो रैलियां कर प्रधानमंत्री तीन लोकसभा सीटों को साधेंगे। पहली रैली में वह सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज से बीजेपी कैंडिडेट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांगेंगें। वहीं, दूसरी जनसभा में वह पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आगामी बिहार दौरा फाइनल हो गया है। 19 मई को उनके बेतिया में रमणा मैदान में दोपहर लगभग सवा तीन बजे चुनावी जनसभा होगी। वे पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल के समर्थन में रैली करेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…