पटना में पीएम मोदी का रोड शो कल, नीतीश कुमार भी शामिल होंगे, तैयारी पूरी
बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को रोड शो होगा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। दोनों नेता एक साथ गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आएंगे। बीजेपी समेत एनडीए के सभी दलों की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीजेपी नेताओं का दावा है कि यह रोड शो ऐतिहासिक होगा। जेडीयू की ओर से शनिवार शाम को इसे लेकर बैठक भी की गई। पीएम मोदी का रोड शो रविवार शाम को डाक बंगला चौराहे से शुरू होगा और उद्योग भवन तक खत्म होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर पटना पुलिस की ओर से शनिवार को मॉकड्रिल की गई। पुलिस के जवानों ने इनकम टैक्स गोलंबर पर मॉकड्रिल के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था एवं भीड़ को मैनेज करने का अभ्यास किया। पुलिस एवं प्रशासन ने रविवार दोपहर बाद नेहरू मार्ग, एग्जीबिशन, फ्रेजर रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री सिर्फ अपना टिकट दिखाकर जा सकेंगे। उन्हें वैकल्पिक मार्ग से एयरपोर्ट जाना होगा। पटना जंक्शन की ओर जाने वाले यात्री जीपीओ गोलंबर से नीचे होकर जा सकेंगे।
पीएम मोदी के रोड शो का रूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो डाक बंगला चौराहे से शुरू होगा, जो न्यू डाकबंगला रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहा, कदमकुआं, उमा सिनेमा हॉल, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन में समाप्त होगा।
रोड शो में दिखेगी गंगा आरती की झलक
पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने पूरी तैयारी की है। रोड शो के दौरान गंगा आरती की झलक दिखाई जाएगी। साधु-संत भी पीएम मोदी का स्वागत करते नजर आएंगे। जगह-जगह फूलों से बारिश की जाएगी।
14 घंटे पटना में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पटना पहुंचेंगे। रोड शो करने के बाद वे रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे। इसके बाद अगले दिन 13 मई को सुबह वे हाजीपुर एवं छपरा में चुनावी रैलियों में शामिल होने के लिए राजधानी से रवाना हो जाएंगे।