पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी से उनकी पत्नी नीलम प्रताप धनवान हैं। यह खुलासा नामांकन के समय दिए गए संपत्ति के विवरण में हुआ है। राजीव प्रताप रूडी की संपत्ति एक करोड़ 19 लाख 96 हजार 481 रुपये की है तो उनकी पत्नी नीलम प्रताप की कुल संपत्ति एक करोड़ 25 लाख 85 हजार 654 रुपये की है। आभूषण के मामले में भी राजीव प्रताप से उनकी पत्नी शौकीन हैं। पत्नी के पास 735 ग्राम ज्वेलरी है जिसकी कीमत 49 लाख 88 हजार 332 रुपये है।
राजीव प्रताप के पास 245 ग्राम ज्वेलरी है जिसकी कीमत 16 लाख 62 हजार 325 रुपये है। राजीव प्रताप रूडी के पास महंगी गाड़ियां भी हैं। इनमें एमजी जेडएस भी है जिसकी कीमत 22 लाख 80 हजार 580 रुपये है। दो इनोवा जिसकी कीमत क्रमश 12 लाख 43 हजार व आठ लाख 50 हजार रुपये है। एक एंबेसडर कार भी राजीव प्रताप रूडी ने खरीदी है जिसकी कीमत फिलहाल तीन लाख 96 हजार है। अमनौर हर नारायण गांव निवासी राजीव प्रताप रूडी 80 हजार 400 रुपये इन हैंड लेकर चुनाव मैदान में हैं तो पत्नी के पास इन हैंड 42 हजार 300 रुपये है।
आपको बता दें सारण संसदीय सीट के लिए हो रहे नामांकन में गुरुवार को आठ प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किये। नामांकन करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी, निर्दलीय राघवेंद्र प्रताप सिंह, निर्दलीय लक्ष्मण प्रसाद यादव, निर्दलीय शेख नौशाद, गण सुरक्षा पार्टी के बरुण कुमार दास, निर्दलीय प्रभात कुमार ,भारत जन जागरण दल के अमर प्रसाद व निर्दलीय राकेश कुमार पांडेय शामिल थे।
करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय पहुंचे । उनके साथ पत्नी नीलम प्रताप व दोनों बेटियां श्रेया प्रताप सिंह व अनीशा प्रताप सिंह भी प्रवेश की। एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शम्भू शरण पंडीय के समक्ष राजीव प्रताप रूडी ने दो सेट में नामांकन किया। नामांकन के समय उनकी पत्नी दोनों बेटियों संग उपस्थित थीं। करीब 45 मिनट तक रूडी एडीएम चेंबर में रहे और नामांकन की औपचारिकता पूरी की। उसके बाद वे बाहर निकले।
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…