छपरा: सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला का तबादला कर दिया गया है. अब वे अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहेंगे. उनकी जगह नए एसपी के तौर पर आईपीएस डॉ. कुमार आशीष की नियुक्ति की गई है. डॉ. कुमार आशीष फिलहाल मुजफ्फरपुर में रेल एसपी के पद पर तैनात हैं.
20 मई को सारण लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा था. मतदान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के भिखारी चौक के बड़ा तेलपा मतदान केंद्र पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद राजद और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. अगले दिन यह झड़प हिंसक संघर्ष में बदल गई. भिखारी चौक पर भाजपा समर्थकों ने तीन राजद कार्यकर्ताओं को गोली मार दी.
इस घटना में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. इस हिंसा के बाद गृह विभाग ने सारण के एसपी को हटा दिया है. अब सारण एसपी के पद पर आईपीएस अधिकारी डॉ. कुमार आशीष को तैनात किया गया है. वहीं, पूर्व एसपी डॉ. गौरव मंगला को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस तबादले से पहले सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा ने हालात को तनावपूर्ण बना दिया था. पुलिस और प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चुनौती बन गई थी. अब नए एसपी डॉ. कुमार आशीष से उम्मीद की जा रही है कि वे इस तनावपूर्ण माहौल को संभालने में सफल होंगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करेंगे. डॉ. कुमार आशीष की नियुक्ति से स्थानीय जनता में नई उम्मीदें जागी हैं और वे चाहते हैं कि जल्द ही शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल हो.
पूर्व एसपी डॉ. गौरव मंगला की अब तक की सेवा को सराहा गया है, लेकिन चुनाव के दौरान हुई हिंसा ने प्रशासन के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी, जिसके चलते उनका तबादला किया गया. अब देखना होगा कि नए एसपी डॉ. कुमार आशीष किस तरह से इस चुनौतीपूर्ण स्थिति को संभालते हैं और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करते हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…