पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने मंच पर मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता को धक्कार देकर गिराया। उसका वीडियो वायरल होने के बाद वह मीडिया के निशाने पर आ गया। अब हो रही आलोचना के बाद खुद तेज प्रताप ने उस घटना को लेकर सफाई दी है। तेज प्रताप ने बताया है कि घटना से जुड़ी वायरल वीडियो में सिर्फ एक पक्ष दिखाया जा रहा है। जबकि दूसरा पक्ष कुछ और है।
अपने सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप ने लिखा है कि- “ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है।
जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है,
जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है।”
क्या हुआ था मंच पर
दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आज राजद की तरफ से मीसा भारती का नामांकन हुआ। जिसके बाद गांधी मैदान स्थित एसके मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें तेज प्रताप के साथ राबड़ी देवी भी मंच पर मौजूद थी। वहीं तेज प्रताप और मीसा भारती मंच से लोगों का अभिवादन कर रहे थे। जबकि राबड़ी देवी उनके पीछे मौजूद थी। इसी दौरान एक उत्साहित कार्यकर्ता मंच पर तेज प्रताप के बगल में आकर खड़ा हो गया।
यह बात तेज प्रताप को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने वहीं से उस कार्यकर्ता को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद शक्ति यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती यह देखकर हैरान हो गए। शक्ति यादव उस कार्यकर्ता को लेकर किनारे गए तो वहां भी तेज प्रताप पहुंच गए। जिसके बाद उस कार्यकर्ता को जबरन मंच से नीचे उतार दिया गया।
मीसा के पति ने संभाली स्थिति
इस दौरान मंच पर मौजूद मीसा भारती के पति शैलेश ने पूरी स्थिति को संभाला और तेज प्रताप के गुस्से को शांत किया। जिसके बाद कार्यक्रम आगे शुरू हुआ।
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित एक सिनेमा हाॅल के पास समस्तीपुर-रोसड़ा बाइपास किनारे…
वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के 17 वर्षीय रामजी राज…
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मंगलवार से पंजाब में भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर [अविनाश कुमार राय] : आग पर काबू…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की…