लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हो रही है। इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोजपा रामविलास (प्रमुख) चिराग पासवान द्वारा खुद को मोदी का हनुमान बताए जाने पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया, फिर भी उनके हनुमान बनकर घूम रहे हैं। अब चिराग पासवान ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है। चिराग ने तेजस्वी को अपने उम्मीदवारों और प्रदेश की चिंता करने की सलाह दी है।
शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की करते हैं, उसका 10 प्रतिशत चिंता भी अगर इन्होंने अपने प्रत्याशियों के लिए और अपने प्रदेश के लिए की होती है तो इनके काल को जंगलराज के नाम से नहीं जाना जाता। आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवतः उनकी जमानत कम से कम बचा पाएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा था कि पीएम मोदी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, वह उन्हें याद नहीं है। पीएम ने उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया, उनके घर को खाली करवाया, उनकी पार्टी के जो सिंबल को छीनने का काम किया। घर में चाचा-भतीजे में लड़ाई लगवाई, फिर भी चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं। कोई भी खुदगर्ज आदमी होता मोदी जी के साथ नहीं रहता।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…