समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharEducationPolitics

DElEd और STET की परीक्षा 18 जून को स्थगित, बकरीद को लेकर BSEB ने लिया फैसला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

17 जून को बकरीद पर्व को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 18 जून को होने वाली DElEd के प्रथम वर्ष की परीक्षा और STET की प्रथम परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी०एल०एड० (फेस टू फेस) के सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.06.2024 से 25.06.2024 तक निर्धारित किया है।

17 जून को बकरीद का पर्व है जिसे देखते हुए अभ्यर्थियों के हित में डी०एल०एड० के प्रथम दिन की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। 18.06.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थगित कर दिया गया है। 18 जून को होने वाली परीक्षा का आयोजन अब बाद में किया जाएगा। इसकी जानकारी परीक्षा समिति बाद में देगी। जबकि 19.06.2024 से शेष परीक्षायें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित की जाएंगी।

इसके साथ ही STET 2024 (प्रथम) के तहत दिनांक 18.06.2024 को आयोजित Paper-II (वर्ग 11-12) की परीक्षा को भी समिति द्वारा उक्त कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस स्थगित परीक्षा के आयोजन की तिथि के सम्बंध में सूचना बाद में दी जाएगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150