बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 की घोषणा कर दी है। इसके लिए आवेदन एक जुलाई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक होगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2024 से लिए जाएंगे। आवेदन पोर्टल 1 से 31 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा। इच्छुक व्यक्ति इस बीच आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जरूरी कागजात तैयार कर लें।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना और अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत लाभुकों का चयन होता है। इन्हीं वर्ग में आवेदन करना होता है। इस योजना के तहत दस लाख रुपये तक की राशि मिलती है। इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ब्याजरहित ऋण होता है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अब तक करीब 38 हजार युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों को उद्यम लगाने के लिए राशि दी जा चुकी है। अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रक्रिया जुलाई में ही शुरू कर दी गई है। उद्यमी योजना 2023-24 की प्रक्रिया 2023 सितंबर माह से शुरू होकर दिसंबर तक चली थी।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवदेनकर्ता का बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। यह राशि कोई उद्यम शुरू करने के लिए दी जाती है। आवेदक को राशि मिलने के बाद आसान किस्तों में इसे वापस भी करना होता है। हालांकि, सरकार इसमें 50 फीसदी अनुदान भी दे रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस के सहयोग से चार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : विभिन्न मामलों में गवाही से लगातार…