अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1.62 करोड़ वोटर्स करेंगे दिग्गज के किस्मत का फैसला
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीट पर मतदान होना है। इस चरण के मतदान में पवन सिंह समेत एक केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।
जानकारी हो कि, इस चरण के लिए पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईएनडीआईए से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित मैदान में हैं। वहीं, पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती और भाजपा से रामकृपाल यादव मैदान में हैं। जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से महागठबंधन की तरफ से माले ने पटना के पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ को कैंडिडेट बनाया गया है और जदयू ने वापस से सीटिंग सांसद पर भरोसा जताया है।
वहीं, जहानाबाद से राजद के सुरेन्द्र यादव और जदयू से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मैदान में हैं।इसी तरह आरा से भाजपा से आरके सिंह और माले से सुदामा प्रसाद मैदान में हैं और बक्सर से राजद ने सुधाकर सिंह और भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को उतारा है। इसके अलावा इस चरण की सबसे हॉट सीट बनी काराकाट में पवन सिंह और आरएलएम से उपेन्द्र कुशवाहा व माले ने राजाराम सिंह को उतारा है। सासाराम में भाजपा ने शिवेश राम पर भरोसा जताया है। ऐसे में इस चरण का चुनाव अपने आप में काफी अहम हो जाता है।
इसके साथ ही मतदाता के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त वोटर आइ कार्ड की आवश्यकता होगी। लोकसभा चुनाव में वोट कार्ड न होने की स्थिति में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वोटर आइडी से इतर चुनाव आयोग द्वारा फोटोयुक्त 12 अन्य दस्तावेजों को पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है। जिस मतदाता के पास फोटो मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा इन पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उधर, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर शनिवार को सुबह पौने आठ बजे अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वे राजभवन परिसर में स्थापित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ पर मतदान करेंगे। यह जानकारी राजभवन सचिवालय के आधिकारिक सूत्रों ने दी है।