बीमा भारती की विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उप-चुनाव, इस्तीफा देकर पूर्णिया में लोकसभा लड़ा लेकिन जमानत जब्त हो गई थी
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गठन के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने उप-चुनाव की घोषणा कर दी है। 10 जुलाई को देश के सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उप-चुनाव होने वाले हैं जिसमें बिहार की रुपौली 10 विधानसभा सीट भी शामिल है। यह सीट बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी।
लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने रुपौली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। लालू यादव के आशीर्वाद और तेजस्वी यादव के सहयोग से बीमा भारती मैदान में उतरी थीं लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव की जीत हुई और बीमा भारती की जमानत जब्त हो गयी। माना जा रहा है कि बीमा भारती रुपौली सीट पर खोई हुई विधायकी को फिर से हासिल करने के लिए अपना भाग्य आजमाएंगी। वह इस सीट पर पांच बार विधायक रह चुकी हैं।
चुनाव आयोग ने इसका डिटेल प्रोग्राम भी जारी कर दिया है। उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो जाएगा और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जून तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उसके बाद 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 26 जून तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे और 10 जुलाई को बिहार के रुपौली समेत सात राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को सभी विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित मतगणना स्थलों पर वोटो की गिनती की जाएगी और काउन्टिंग पूरी होने के बाद हार जीत के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 15 जुलाई को उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और आचार संहित की मियाद पूरी हो जाएगी।