बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। रूपौली से विधायक रहीं बीमा भारती ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी से अपने पति अवधेश मंडल के लिए टिकट मांगा है। बीमा ने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही मैदान में उतर जाएंगे। बता दें कि अवधेश मंडल की गिनती इलाके के बाहुबलियों में होती है। महागठबंधन से वाम दल सीपीआई ने पहले ही रूपौली से अपना कैंडिडेट उतारने का ऐलान कर दिया है।
बीमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगी। इस बार उनके पति अवधेश मंडल यहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह लालू यादव की पार्टी आरजेडी से टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर पार्टी से टिकट नहीं मिला तो उनके पति निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे।
52 साल की बीमा भारती पहली बार साल 2000 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार रूपौली विधानसभा सीट से जीती थीं। बाद में वह आरजेडी में शामिल हो गईं और 2005 में फिर लालू की पार्टी से विधायक बनीं। इसके बाद वह जेडीयू के टिकट पर तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीमा भारती पाला बदलकर आरजेडी में आ गईं और पूर्णिया से इलेक्शन लड़ा, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीमा भारती के जेडीयू से आरजेडी में जाने पर रूपौली विधानसभा सीट खाली हो गई, जिस पर अब उपचुनाव हो रहे हैं।
बीमा भारती के पति की छवि बाहुबली नेता के तौर पर है। वे एक समय में फैजान नाम के संगठन के मुखिया थे, जिस पर पूर्णिया के पश्चिमी इलाके में उत्पात वाली गतिविधियों में संलिप्तता आई थी। वह हिस्ट्रीशीटर भी हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बिहार में ट्रेन के अंदर चोरी करने वाले एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा गया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल में पहली बार विशेष…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को…