‘हमलोग यादव जाति नहीं जानते’….तेजस्वी के बयान पर जीतनराम मांझी का जोरदार पलटवार, कहा- भ्रामक प्रचार कर राजद जीता कुछ सीटें…
बिहार में अक्सर जाति वाली राजनीति की जाती है। लोकसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर यादव वाली राजनीति रंग ले रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप के बाद अब जदयू और हम पार्टी लगातार पलटवार कर रही है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का बयान सामने आया है। मांझी ने तेजस्वी यादव को लालू यादव के शासन की याद दिलाते हुए जोरदार हमला बोला है।
दरअसल, तेजस्वी ने कहा था कि छपरा में यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही है। यादव समाज के लोगों पर दिए गए इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया है। अब इस बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने बयान में आरजेडी और महागठबंधन की जीत पर भी सवाल उठा दिए।
जीतन राम मांझी ने कहा है कि बाय मिस्टेक उन लोगों को कुछ बल मिल गया है। गलत और भ्रामक प्रचार करके उनलोगों ने कुछ सीटें जीत लीं। यहां की कुछ जनता भ्रम में आ गई, नहीं तो वे लोग 50 से नीचे आ जाते। ये लोग बाय चांस आ गए हैं। मांझी ने कहा कि आगे देखिएगा उन लोगों का कोई स्थान नहीं रहेगा।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में यादव जाति को टारगेट कर मारा जा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि हमलोग यादव जाति नहीं जानते हैं। जो लोग क्रिमिनल है वह मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि, अब आपसी झगड़ा में न तो यादव की बात होती है न किसी जात की बात होती है। नीतीश कुमार न किसी को बचाते हैं, न किसी को फंसाते हैं। हमारी सरकार न्याय करती है।