बिहार: सम्राट चौधरी के मुरैठा खोलने की आ गई डेट, इस तीर्थ स्थल पर जाकर वादा पूरा करेंगे डिप्टी सीएम
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी अपनी पगड़ी खोलने वाले हैं। सम्राट चौधरी ने खुद ही अपनी पगड़ी खोलने की डेट बता दी है। सम्राट चौधरी अयोध्या में अपनी पगड़ी उतारेंगे। दरअसल सम्राट चौधरी 2 और 3 जुलाई को अयोध्या के दौरे पर होंगे। यहां सम्राट चौधरी अपना वादा पूरा करते हुए अपनी पगड़ी खोलेंगे। बता दें, सम्राट चौधरी ने पहले यह घोषणा की थी कि वह नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने के बाद ही अपनी पगड़ी उतारेंगे।
सत्यनारायण भगवान की पूजा के बाद की घोषणा
सम्राट चौधरी ने शुक्रवार (21 जून) को पूर्णिमा के अवसर पर अपने आवास पर सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अपनी पगड़ी खोलने की घोषणा की। बता दें, बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी ने अयोध्या में पगड़ी खोलने का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद सिर पर पगड़ी बांधी थी।
सम्राट चौधरी ने नीतीश के सत्ता से हटाने की खाई थी कसम
सम्राट चौधरी ने पहले कसम खाई थी कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने के बाद ही वह अपनी पगड़ी उतारेंगे। हालांकि, राजनीतिक परिदृश्य बदल गया और सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के साथी बन गए। एक तरफ नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर फिर से सीएम बन गए, तो दूसरी तरफ सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बन गए। उस समय भी, पत्रकारों ने पगड़ी के बारे में सवाल पूछा था। सम्राट चौधरी ने जवाब में कहा था, ‘बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां है। विरोधी दल के नेता के तौर पर मुरेठा बांधा था। मैं अयोध्या जाऊंगा। वहीं बाल कटवाऊंगा।’
अवधेश नारायण सिंह ने सम्राट चौधरी को दी बधाई
इस बीच, सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति चुने जाने पर अवधेश नारायण सिंह को बधाई दी। उन्होंने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘उच्च सदन के संचालन में आपके वृहद अनुभव का लाभ मिलेगा और निश्चित ही आप दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।’