नीट पेपर लीक मामले में को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला भी फूंका गया. शनिवार को पटना के दिनकर गोलंबर पर छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए ईओयू ने बुलाया है. इससे पहले भी कई परीक्षार्थियों को बुलाया गया है. इस मामले कई आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है.
अबतक 13 आरोपित हुए हैं गिरफ्तार..
उल्लेखनीय है कि पांच मई को नीट की परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र रटवाने का मामला सामने आने पर शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कथित पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार अभियुक्त परीक्षार्थी हैं और बाकी उनके अभिभावक और साल्वर गिरोह के सदस्य हैं. इनसे इओयू ने रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की है.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आठ जुलाई को होगी सुनवाई, इओयू अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट सौपेंगी
कथित नीट पेपर लीक केस में इओयू अपना अनुसंधान कर रही है. इस मामले में आठ जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस सुनवाई के दौरान इओयू अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट सौपेंगी. उल्लेखीय है कि कथित नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक विवाद मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी कर अब तक प्रगति की की जानकारी मांगी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले विद्यापतिनगर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े देशभर में होली की खुमारी छाई है। ऐसे…
होली के दिन मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया। जब अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली को लेकर शराब के तस्करी…