समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश कुमार के बेटे निशांत की होगी राजनीति में एंट्री? JDU महासचिव की अपील, बोले- पार्टी की डिमांड

एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि निशांत ने खुद को अबतक पॉलिटिक्स से दूर रखा है। लेकिन नीतीश की पार्टी जेडीयू के महासचिव परम हंस कुमार ने इस निशांत के सक्रिय राजनीति में आने की मांग कर डाली है। साथ ही कहा कि ये डिमांड सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पार्टी हजारों कार्यकर्ताओं की है।

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव परम हंस कुमार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को दल और राज्य की भलाई के लिए राजनीति में आना चाहिए। उन्होने कहा कि निशांत बेहद शांत और दूरदर्शिता रखने वाले शख्स हैं। यह समय और हालात की मांग है कि निशांत कुमार को पार्टी और राज्य के हित के लिए आगे आना चाहिए।

IMG 20231027 WA0021

वहीं परिववारवाद के खिलाफ खड़े रहने वाले नीतीश के पुराने बयान पर जेडीयू महासचिव ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में नहीं लाने पर जोर दिया था। अगर साफ छवि वाले नेता का बेटा राजनीति में आना चाहता है , तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। “हां, वह जो कहते हैं वह सच है। पारिवारिक राजनीति के जिस रूप का हम विरोध करते हैं, वो तब होता है जब एक परिवार सत्ता का लाभ उठा रहा हो। लेकिन अगर एक साफ छवि वाले नेता का बेटा है जो ईमानदारी से देश और राज्य की सेवा करना चाहता है, तो कोई समस्या नहीं है।

IMG 20240520 WA0068IMG 20230604 105636 460

परम हंस ने आगे कहा कि निशांत कुमार को चमकधमक की जिंदगी पसंद नहीं है। वह बिहार के लोगों की बहुत अच्छी तरह से सेवा कर सकते हैं,। जेडीयू महासचिव ने दावा किया कि यह सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पार्टी और राज्य के एक बड़े वर्ग की मांग है। मांग का मतलब यह नहीं है कि पार्टी कमजोर हो गई है, बल्कि यह मांग पार्टी को मजबूत बनाने के लिए है। पार्टी और राज्य की भलाई के लिए राजनीति में उन्हें प्रवेश करना चाहिए।

IMG 20230701 WA0080

वहीं नीतीश कुमार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर जदयू महासचिव ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन मेरी एकमात्र मांग है कि निशांत कुमार को पार्टी और राज्य के लिए राजनीति में शामिल हों।
आपको बता दें कल यानी सोमवार को चुनाव नतीजों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जो करीब 25 मिनट तक चली थी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्र में नए मंत्रालय का गठन होने की संभावना है, इसलिए मंत्रिमंडल में जेडीयू के प्रतिनिधित्व पर संभावित चर्चा के लिए दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई हो।

IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240303 WA0043IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02