Bihar

नीट पेपर लीक मामले में बिहार EOU की टीम जाएगी NTA HQ, 9 से होगी पूछताछ, मिलाए जाएंगे क्वेश्चन पेपर

नीट (यूजी) के कथित पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग के संपर्क में रहे अभ्यर्थियों से मंगलवार से पूछताछ शुरू होगी. लगातार दो दिनों तक चलने वाली पूछताछ के लिए नौ अभ्यर्थियों को इओयू कार्यालय बुलाया गया है. पुलिस को साल्वर गिरोह के पास से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे, जिनमें चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. शेष नौ परीक्षार्थियों की जानकारी बुधवार की रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भेजी थी जिसके बाद सभी को नोटिस जारी कर अभिभावकों के साथ बुलाया गया है. वहीं आर्थिक अपराध ईकाई की एक टीम दिल्ली भी रवाना होने वाली है. एनटीए कार्यालय जाकर प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी की मांग इओयू के अधिकारी कर सकते हैं.

डेढ़ दर्जन अन्य परीक्षार्थियों की तलाश जारी

पुलिस जांच के अनुसार, पटना के खेमनीचक के लर्न ब्वॉइज हॉस्टल एवं लर्न प्ले स्कूल में करीब 25-30 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले चार और पांच मई की रात इकट्ठा कर प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाये गये थे. अभी तक जांच टीम को इनमें से 13 की जानकारी मिली है, शेष एक से डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों की तलाश जारी है. इसके लिए स्कूल और आसपास के वीडियो फुटेज भी निकाले गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में जले हुए प्रश्न-पत्र और अन्य दस्तावेज भी मिले थे, जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित नीतीश कुमार, अमित आनंद और जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु से भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर भी शेष परीक्षार्थियों की तलाश की जा रही है.

सॉल्वर गिरोह से इओयू की पूछताछ

इसके अलावा एनटीए से भी जानकारी मांगी गई है. सूत्र बताते हैं कि साल्वर गिरोह से जुड़े तीनों आरोपितों ने पूछताछ में नीट परीक्षा पास कराने के लिए क्या सौदा तय किया था, इसकी बात भी पुलिस के समक्ष कबूली गयी है. इओयू साल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल करेगी. इसका पता भी लगाया जायेगा कि उत्तर रटवाने वाली टोली में यह नौ परीक्षार्थी भी शामिल थे या नहीं?

दिल्ली जाएगी इओयू की एक टीम

इधर, इओयू की एक टीम एक-दो दिन में जांच के लिए दिल्ली भी जायेगी. इओयू को अभी तक नीट के प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी नहीं मिली है. ऐसे में इओयू के अधिकारी खुद एनटीए कार्यालय जाकर उनसे जले हुए प्रश्न-पत्र के अवशेष के आधार पर प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी मांग सकते हैं. अभी तक पेपर लीक मामले में पुलिस की टीम ने करीब 60 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें चार से पांच बिहार के बाहर के हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार : नवादा की दलित बस्ती में दबंगों ने मचाया आतंक, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद 80 घरों में लगाई आग

बिहार के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने…

9 मिन ago

बिहार: एक ही शख्स के नाम कर दी सरकारी बस स्टैंड के अरबों की 85 कट्ठा जमीन, CO समेत 4 पर प्राथमिकी

बिहार में इन दिनों जमीन सर्वे का काम तेजी से हो रहा है. वहीं इसी…

35 मिन ago

मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी, समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित, कई गाड़ियां फंसी

मुजफ्फरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। भिलाई से रेल की ट्रैक को लेकर…

10 घंटे ago

21 सितंबर तक समस्तीपुर जिले के 32 स्कूलों को किया गया बंद, गंगा नदी के खतरे के निशान पार होने पर DM ने दिये आदेश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- गंगा नदी का जलस्तर खतरे के…

12 घंटे ago

समस्तीपुर के इस थाने के मालखाने से कचरा चुनने वाली महिलाओं ने चुरा ली जब्त की गई शराब, चार पकड़ायी व दो फरार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने से…

12 घंटे ago