राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को भवन निर्माण विभाग ने बड़ा झटका दिया है। पटना एयरपोर्ट रोड स्थित एलजेपी दफ्तर का आवंटन रद्द कर दिया गया है। ऐसी नौबत आने की वजह टैक्स का भुगतान नहीं किया जाना बताया जा रहा है। आवंटन रद्द होने की अधिसूचना भवन निर्माण विभाग ने जारी किया है। ऐसे में अब जल्द ही पशुपति पारस को दफ्तर खाली करना होगा।
बता दें कि 18 साल पहले यह ऑफिस दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी को दी गयी थी। रामविलास पासवान के निधन के बाद भी यही से लोजपा दफ्तर चलता था। लेकिन जब चाचा-भतीजे अलग हुए तब पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और चिराग की पार्टी का नाम लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास हो गया। लेकिन आवास संख्या 1, व्हीलर रोड, हवाई अड्डा रोड पटना वाले पुराने दफ्तर में पशुपति पारस ने अपनी पार्टी का कार्यालय बना लिया। यहां से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का दफ्तर चलाया जाने लगा।
लेकिन 2019 के बाद से रिन्यू नहीं कराया गया और ना ही टैक्स जमा किया गया। इसके बावजूद पशुपति पारस 5 साल से इस जगह से ही ऑफिस चलाते रहे। टैक्स जमा नहीं किये जाने के कारण आवंटन को रद्द कर दिया गया है। अब जल्द ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को दफ्तर खाली करना पड़ेगा। रालोजपा को इस जगह को खाली करने के निर्देश भवन निर्माण विभाग ने दिया है। ऐसे में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि यह जगह अब पशुपति पारस से भतीजे चिराग पासवान को आवंटित किया जाएगा। चिराग पासवान अब यही से लोजपा रामविलास पार्टी का दफ्तर चलाएंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…