Bihar

PM पद के ऑफर पर JDU का बड़ा बयान, केसी त्यागी ने कहा- ‘हमारे फोन में सारे सबूत हैं, कांग्रेस समेत कई दलों के आए फोन’

2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर रहने के बावजूद क्या इंडी गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाने की संभावनाएं तलाश की थीं ? जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि मोदी को रोकने के लिए इंडी गठबंधन नीतीश कुमार को पीएम बनाने का ऑफर तक दे डाला था. केसी त्यागी के बयान पर बवाल शुरू हुआ तो कांग्रेस ने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर डाला लेकिन केसी त्यागी कह रहे हैं- मेरे फोन में सब कुछ कैद है.

‘जेडीयू नेतृत्व ने रिजेक्ट कर दिया ऑफर’: 

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि “जरा सोचिए ! जिन नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन वाले संयोजक बनाने को तैयार नहीं थे, उन्होंने पीएम पद का ऑफर दिया. मुझे प्रसन्नता है कि जेडीयू नेतृत्व ने उनको रिजेक्ट कर दिया और नये प्रधानमंत्री के रूप में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम का अनुमोदन श्री नीतीश कुमारजी ने किया और ये सारी अफवाहें जो उनके द्वारा फैलाई गयी थीं उनका समापन हो गया.”

‘इंडी गठबंधन के नेताओं का राजनीतिक दिवालियापन’:

केसी त्यागी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन के नेताओं राजनीतिक दिवालियपन दर्शाता है कि जिस व्यक्ति को वो संयोजक बनाने के लिए तैयार नहीं थे वो नतीजे आने के बाद पीएम का पद ऑफर कर रहे थे. नेताओं के नाम और जो बातचीत है वो फोनों में बंद है.

‘हमारे पास हैं सारे सबूतः’ 

केसी त्यागी ने साफ कहा कि किसी नेता ने नाम जानना चाहा या खंडन करना चाहा तो हमारे पास वो सारे सबूत हैं. प्रपोजल तो उन्होंने मीडिया में खुल्लम खुल्ला दिए हैं. इस फोन में जो कैद हैं वो अलग हैं- नेताओं के नाम भी और बातचीत भी. उन्होंने खुद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को वो डेली खुल्लम खुल्ला समाचार पत्रों के जरिये कह रहे थे.

‘मैं किसी का नाम नहीं लूंगा’:

केसी त्यागी ने गांधी परिवार की ओर से फोन आने के सवाल पर कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन कांग्रेस के जो उच्च पदाधिकारी थे उनका भी था और जो सहयोगी पार्टियां थीं उनका भी था. मैं उसकी गोपनीयता समाप्त नहीं करूंगा. ये पॉलिटिकल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.

कांग्रेस पर बरसे त्यागीः

राहुल गांधी को इंडी गठबंधन के नेता बनाए जाने की चर्चाओं पर केसी त्यागी ने कहा कि ये पहले दिन से ही तय था.इंडी गठबंधन के घटक दलों के जो नेता था उनकी पहले दिन से ही ये योजना थी नीतीश कुमार को दरकिनार कर इंडी गठबंधन पर कब्जा करो और कांग्रेस के नेताओं को ही प्रधानमंत्री पद के लिए प्रॉजेक्ट करो.

‘नीतीश कुमार ने तो फोन उठाना ही बंद कर दिया था’:

केसी त्यागी ने कहा कि ये सभी ऑफर 4 जून को ही रिजल्ट आने के बाद शुरू हो गये थे. आरजेडी सहित तमाम दलों से इस प्रकार के ऑफर वाले फोन आए. यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो फोन उठाना तक बंद कर दिया था.

सरकार बनाने की जुगाड़ में थे इंडी गठबंधन के नेता ?:

दरअसल 4 जून को जो नतीजे आए और जब बीजेपी को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिला तो इंडी गठबंधन के नेताओं को ये लगा होगा कि अगर NDA के घटक दलों के कुछ नेताओं को मिला लिया जाए तो बीजेपी को सत्ता से दूर रखा जा सकता है. केसी त्यागी का बयान ये दर्शाता है कि इन्हीं संभावनाओं की तलास में शायद उन्होंने नीतीश को पीएम पद ही ऑफर कर दिया हो !

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल, PMCH रेफर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  गोपालगंज सिविल कोर्ट में कुख्यात विशाल सिंह पर…

9 मिन ago

रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के ICF कोच को बदलकर LHB रैक से चलाने का लिया निर्णय

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के आइसीएफ…

1 घंटा ago

बिहार का मौसम: घरों में AC और कूलर बंद, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास, दिन में तीखी धूप

उत्तर बिहार वालों के लिए अच्छी खबर है! अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा,…

1 घंटा ago

दिन व रात के तापमान में आयेगी गिरावट, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा पूर्वानुमान जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पूसा :- उत्तर बिहार के जिलों में अगले…

1 घंटा ago

समस्तीपुर रेल मंडल: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा में चलती ट्रेन…

2 घंटे ago

बिहार: 4 साल पहले जिस महिला की हुई थी हत्या, वो जिंदा घूमती मिली, पति समेत ससुरालवालों ने काटी थी जेल

भोजपुर जिले में चार साल पूर्व जिस महिला की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी…

2 घंटे ago