वैसे तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब पीना तो दूर, पास में रखना भी अपराध है. इस व्यवस्था को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है, लेकिन यदि पुलिस ही शराब पार्टी करने लगे तो क्या कहने. जी हां, बिहार के दरभंगा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक निर्माणाधीन मकान के अंदर शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह शराब पार्टी पुलिस के ही एक जवान ने आयोजित की थी.
वीडियो में यह पुलिसकर्मी खुद वर्दी पहने हुए नजर आ रहा है और शराब का पैग बना रहा है. वह अपने साथियों को शराब परोसते भी नजर आ रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस पुलिसकर्मी की पहचान कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
इसलिए वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी पर कड़ी कड़ी कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि इस शराब पार्टी के लिए शराब की व्यवस्था भी इसी पुलिसकर्मी ने की थी.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
मामला दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोग एक साथ निर्माणाधीन मकान के अंदर सीढ़ियों पर बैठे हैं. इनके पास शराब की खाली और भरी हुई बोतल दिख रही है. पास में ही कुछ खाली और कुछ भरे हुए गिलास भी रखे हैं. वहीं पर पुलिस की वर्दी में भी एक व्यक्ति बैठा है और खुलेआम जाम छलकाए जा रहे हैं.
अब होगा एक्शन
बताया जा रहा है कि यह वीडियो घटना स्थल के पास रहने वाले किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया में डाली है. आरोप है कि इस मकान में आए दिन शराब पार्टी होती है. अब वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दरभंगा के एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी ने कहा कि कानून तोड़ने वाले को सख्त सजा मिलेगी. इस मामले में आरोपी खुद एक पुलिसकर्मी है, इसलिए मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर…
पटना के बेऊर केंद्रीय कारा में रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई। नए जेल अधीक्षक नीरज…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : रामनवमी को लेकर रविवार को शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के अन्तर्गत रूपनारायणपुर बेला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर का…
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय…