BSSTET Result: बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट, फरवरी में हुई थी परीक्षा
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीइटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा परिणाम 30 अगस्त तक देखा जा सकता है. परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से निर्गत वैध सी आरआर नंबर अंकित नहीं मिला है.
30 अगस्त तक परिणाम देखा जा सकता है
अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट देख और डाउनलोड भी कर आकते हैं. यह परीक्षा परिणाम 30 अगस्त तक देखा जा सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा 23 फरवरी 2024 और 24 फरवरी 2024 को एक पाली में आयोजित की गई थी.
बीएसएसटीईटी 2024 पेपर-1 कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए विशेष स्कूल शिक्षक बनने की पात्रता के लिए आयोजित किया जाता है. वहीं पेपर-2 कक्षा 6 से कक्षा-8 के लिए होता है. जो परीक्षार्थी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक हों, उन्हें दोनों पेपर देना चाहिए. बीएसएसटीईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल थे, प्रत्येक में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, जो 2 घंटे और 30 मिनट में आयोजित किए गए थे.
ऐसे देखे रिजल्ट
अभ्यर्थी को एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पेपर-1 या पेपर-2 का चुनाव कर लॉगिन करना होगा. परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से निर्गत वैध सी आरआर नंबर अंकित नहीं मिला है. वैसे अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अमान्य किया गया है. मालूम हो कि 23 और 24 फरवरी को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिये इसकी परीक्षा आयोजित की गयी थी.