Bihar

दिल्ली कोचिंग हादसा: IAS बनकर लौटना था पर अब तान्या का शव आएगा बिहार, लाइब्रेरी में ही टूट गयी सांस की डोर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अधिक पानी भर गया, जिसमें डूबने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के औरंगाबाद की एक 22 वर्षीय छात्रा भी शामिल है. मृत छात्रा की पहचान नवीनगर मंगल बाजार स्थित मस्जिद गली निवासी विजय कुमार सोनी की पुत्री तान्या सोनी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तान्या के पिता विजय सोनी ने बताया कि वे तेलंगाना में इंजीनियर हैं. उनका परिवार तेलंगाना में ही रहता है. गांव पर सिर्फ उनके माता-पिता व अन्य परिवार के लोग रहते हैं.

तान्या तीन वर्ष पूर्व दिल्ली पढ़ाई करने गयी थी. जेएनयू में ग्रेजुएशन फाइनल करने के बाद दिल्ली में ही आइएएस की तैयारी कर रही थी. वह दिल्ली में अकेली रहती थी. उन्होंने बताया कि शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तान्या पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश हुई. बारिश इतनी तेज थी कि बिल्डिंग में पावर कट हो जाने के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया. स्टूडेंट्स अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गये. हालांकि, गेट बंद होने के कारण पानी पहले बेसमेंट में नहीं घुसा था. लेकिन, कुछ ही मिनट के बाद पानी का प्रेशर तेज होने के कारण गेट टूट गया और पानी अंदर चला गया.

हादसे के दौरान लाइब्रेरी में ही डूब गयी जिंदगी और उम्मीद

जब पानी बेसमेंट के अंदर घुसा, तो सभी स्टूडेंट्स बेंच पर खड़े हो गये. महज दो-तीन मिनट बाद ही पानी बेसमेंट में करीब 10 से 12 फिट तक भर गया. पता चला कि उस लाइब्रेरी में दर्जनों छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे. 14 विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विद्यार्थियों को बचाने के लिए बाहर से रस्सियां भी फेंकी गयीं, लेकिन पानी गंदा होने के कारण रस्सी दिखाई नहीं दी. पानी में डूबने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत हो गयी, जिसमें औरंगाबाद की तान्या भी शामिल है. पता चला है कि कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

परिजनों में पसरा मातम

इधर, तान्या के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वैसे ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. परिजन चीखने-चिल्लाने लगे. गांव पर सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. उधर, तान्या के पिता दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. पता चला कि सोमवार को तान्या का शव उसके गांव नवीनगर मंगल बाजार पहुंचेगा. गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. घटना की सूचना के बाद रिश्तेदार व जनप्रतिनिधि उसके घर जाकर रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर ढांढ़स बंधा रहे हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने लू’टकांड के आरोपी को देसी कट्टा व कारतूस के साथ दबोचा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी…

4 घंटे ago

समस्तीपुर ADM की जांच में संदिग्ध शिक्षकों का खुलासा; विद्यालय में योगदान नहीं, लेकिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर :- Samastipur Town Media ने सबसे पहले…

4 घंटे ago

विद्यापतिनगर के दियारांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह, पलायन शुरू; रतजगा कर अपने समानों की सुरक्षा में लगे हुए हैं बाढ़ पीड़ित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- गंगा नदी के…

4 घंटे ago

बिहार: मेमू ट्रेन से टकराकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो कार, आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान

बिहार के जहानाबाद जिले में पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो कार पैसेंजर ट्रेन…

7 घंटे ago

समस्तीपुर के DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा…

7 घंटे ago

इशांत राज बने बिहार सब-जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन, राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार…

8 घंटे ago