बिहार के पटना जिले में यात्रियों से भरी एक ट्रेन के लोको पायलट पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना मंगलवार रात लगभग 9 बजे की है। ट्रेन नंबर 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस के लोको पायलट पर पत्थर फेंके गए। इससे वह जख्मी हो गया। यह घटना पटना-गया रेलखंड में तारेगना जीआरपी थाना के तिनेरी हॉल्ट और नदौल स्टेशन के बीच घटी। हमले से गुस्साए चालक ने नदौल स्टेशन पर ट्रेन ले जाकर खड़ी कर दी और आगे जाने से इनकार कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर तारेगना और जहानाबाद की जीआरपी आनन-फानन में नदौल स्टेशन पहुंची। ट्रेन के लोको पायलट को समझा-बुझाकर गाड़ी आगे ले जाने के लिए मनाया गया। इस बीच नदौल स्टेशन पर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रुकी रही। बताया जाता है कि पटना से गया जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन (03211) मंगलवार को अपने निर्धारित समय साढ़े 6 बजे के बजाय साढ़े 7 बजे तक नहीं खुली थी। इस बीच पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस निर्धारित समय साढ़े 7 बजे खुल गई तो पैसेंजर ट्रेन के अधिकतर यात्री उसमें सवार हो गए।
यह ट्रेन लगभग हर स्टेशन पर रुकती हुई 8.51 बजे तारेगना पहुंची। ट्रेन जब तिनेरी हॉल्ट के पास पहुंची तो लोगों ने वैक्यूम काटकर ट्रेन को रोक दिया और उतरकर जाने लगे। आरोप है कि इस दौरान वैक्यूम दुरुस्त करने उतरे चालक ने गुस्से में यात्रियों को अपशब्द कहे। जिसे सुनकर एक व्यक्ति ने चालक पर पत्थर चला दिया, और वह जख्मी हो गया।
बता दें कि बिहार में इन दिनों ट्रेन पर पथराव के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 13 जून को बक्सर जिले के चौसा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। इससे कुछ यात्रियों को चोट आई। इसके एक दिन बाद 14 जून को जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर मधुबनी में पथराव किया गया। हाल ही में 28 जून को पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रेन पर मोकामा के पास पथराव किया गया, जिससे खिड़की के शीशे दरक गए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…