काजिम खोलेगा मुकेश सहनी के पिता की ह’त्या की परतें, दो दिनों की पुलिस रिमांड; खूनी चाकू पर रहस्य बरकरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
वीआईपी सुप्रीमो नीतीश कुमार की सरकार में मत्स्य विकास एवं पशुपालन मंत्री रहे मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले का मुख्य आरोपित इस कांड की परत खोलेगा। गत 17 जुलाई को गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपित बिरौल थाने के अफजला निवासी शफीक अंसारी के पुत्र काजिम अंसारी को शनिवार को बिरौल कोर्ट ने पुलिस को दो दिनों के रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ करेगी। इस मामले में तीन अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
काजिम को चार दिनों के रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को बिरौल कोर्ट में अर्जी दी थी। अर्जी मिलने के बाद कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी। इसके बाद घनश्यामपुर थाने की पुलिस ने शाम में ही केस डायरी कोर्ट में समर्पित कर दी थी। शनिवार की देर शाम में कोर्ट ने काजिम को पुलिस को रिमांड पर सौंपा। इसकी पुष्टि बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने की है। इधर, शुक्रवार को गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपितों को शनिवार को बिरौल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर तीनों को जेल भेज दिया।
बता दें कि जीतन हत्याकांड में पुलिस मुख्य आरोपित काजिम अंसारी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी। शुक्रवार को अन्य तीन आरोपितों घनश्यामपुर थाने के जिरात गांव के मो. सितारे, छोटे लहेरी और मो.आजाद को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधानक सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम के नेतृत्व में घनश्यामपुर थाने की पुलिस तीनों आरोपितों को लेकर कोर्ट पहुंची। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया।
हत्या में प्रयुक्त चाकू अब तक बरामद नहीं
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या गत सोमवार को घनश्यामपुर थाने के जिरात गांव स्थित उनके आवास पर चाकू से गोदकर कर दी गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर पर 30 जगहों पर चाकू से वार किया गया था। पुलिस को अनुमान था कि हत्यारों ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को घटनास्थल के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढ़े में फेंक दिया गया होगा। डीआईजी बाबूराम के निर्देश पर दमकल लगाकर गड्ढ़े से पानी निकाला गया, लेकिन वहां से चाकू बरामद नहीं हो सका।