बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक बार फिर विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला करने के साथ-साथ मुसलमान से कांवड़ यात्रा में दुकान नहीं लगाने की मांग की है।
हिंदू देवी-देवता के नाम पर मुस्लिम दुकान नहीं खोले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल की इस मांग का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या हो या बनारस, पूरे देश में सावन के महीने में हाथ में कलेवा बांधकर हिंदू की तरह दिखाकर वह लोग दुकान खोलते हैं।
ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग ही ऐसा कर दुकान खोलते हैं। प्रशासन से अपील करता हूं कि इसके कारण कई बार झगड़ा झंझट होता है, इसलिए प्रशासन इस पर पहल करे। मुसलमान को चाहिए कि ऐसा कुछ नहीं करें जिससे हिंदू धर्म बाधित हो।
उलेमा ए हिंद की ओर से स्कूलों में प्रार्थना और पूजा में मुसलमान बच्चों के शामिल नहीं होने की अपील पर गिरिराज ने कहा कि दुर्भाग्य है इस देश का 1947 में हमारे कुछ पूर्वजों ने अगर धर्म के आधार पर हुए बंटवारे में यहां से मुसलमान को अगर पाकिस्तान भेज दिया होता तो आज भारत के अंदर ऐसे प्रश्न निकलकर नहीं आते।
लालू यादव को नीतीश कुमार के पैर छूने की सलाह
गिरिराज सिंह ने लालू यादव को नीतीश कुमार के पैर छू प्रणाम करने और उनका फोटो का लॉकेट पहने की सलाह दी है। लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमजोर कहा था और जल्द ही सरकार गिर जाने की बात कही थी। इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं पहले भी कह चूका हूं लालू यादव से कमजोर कोई नहीं है।
जो नेता परिवार में सिमट गया, उससे बड़ा कमजोर कोई नहीं होता। नीतीश कुमार से 2015 में भूल हुई कि उन्होंने लालू यादव को एक नई राजनीतिक जिंदगी दे दी। इसलिए वे नीतीश कुमार का लॉकेट पहनें, नहीं तो फिर 22 पर जाकर सिमट जाएंगे।
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…