किशनगंज में गिरा मौसम विभाग का डिवाइस, पहचान से पहले बॉर्डर तक हड़कंप मच गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के किशनगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दिघलबैंक प्रखंड के खाड़ीटोला में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब अचानक से आसमान से एक बैलून फट कर गिरा जिसके साथ मेड इन कोरिया निर्मित एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी था। सीमावर्ती ईलाके में इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के गिरने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं किसी ने इसकी जानकारी दिघलबैंक थाने को दी।
ग्रामीणों के सूचना पर दिघलबैंक थाना पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर तुरंत हीं वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी और जांच में जुट गई । इधर उपकरण गिरने के खबर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सभी एसएसबी कैम्प में तैनात जवान भी अलर्ट हो गए। हालांकि बाद में मौसम विज्ञान विभाग का छोड़ा गया बैलून एवं डिवाइस की पुष्टि होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग के जलपाईगुड़ी सेंटर से मंगलवार की सुबह इसे मौसम संबंधी शोध के लिए छोड़ा गया था। लेकिन आसमान में बैलून के फट जाने के कारण वह डिवाइस किशनगंज जिले के दिघलबैंक पंचायत के खाड़ीटोला गांव में आ गिरा। जिससे कुछ वक्त के लिए ग्रामीणों से लेकर प्रशासन भी सकते में आ गया। हालांकि डिवाइस की जांच होने के बाद पता लगा कि डिवाइस मौसम विभाग का था।