बिहार: लखीसराय SP के कटिहार स्थित पुश्तैनी घर में चोरी, जेवर और बर्तन पर हाथ साफ
हाल के दिनों में बिहार में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है। चोरी से संबंधित ताजा मामला कटिहार के फलका प्रखंड से सामने आया है, जहां चोरों ने लखीसराय में पदस्थापित एसपी पंकज कुमार के पुश्तैनी घर सहित अन्य दो घरों एवं दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।
चोरों ने एसपी के पुश्तैनी घर मे सेंधमारी करते हुए अपना हाथ साफ कर लिया है। घटना फलका थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां लखीसराय जिले में पदस्थापित एसपी पंकज कुमार के रहटा पंचायत अंतर्गत हसली गांव स्थित पुश्तैनी घर के साथ एक और घर और एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने ज्वेलरी सहित कीमती बर्तन, नगद रुपए और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। घटना के वक्त लखीसराय एसपी पंकज कुमार की वृद्ध मां परमेश्वरी देवी घर में सोई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परमेश्वरी देवी के अनुसार लगभग डेढ़ लाख के आभूषण सहित ट्रंक में रखे कीमती सामान और नगद 15 हजार की चोरी हुई है। जबकि पास के एक घर और दुकान को भी चोरों ने अपना शिकार बनाते हुए घर में और दुकान में रखें सामान को लेकर चंपत हो गए।
चोरी की वारदात के बाद गांव में चर्चा
एसपी के घर में चोरी के बाद गांव में चर्चा का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस पुलिस के भरोसे हम बैठे हैं, इस पुलिस महकमा के वरीय पुलिस अधीक्षक के घर में जब चोरी हो सकती है, तो आम आवाम का घर कितना सुरक्षित होगा।
फिलहाल वारदात की सूचना के बाद फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।