बिहार के दरभंगा में आयोजित मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। इसके वीडियो की जांच पुलिस कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का फिलिस्तीन का झंडा जोर-जोर से लहरा रहा है और जोर-जोर से चिल्ला भी रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कराना चाह रहा है। लिहाजा इसका वीडियो भी सामने आया है। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को मोहर्रम की जुलूस निकाली गई थी।
मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा
दरभंगा में मुहर्रम को लेकर नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट मुहल्ले में एक लड़के की ओर से फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। झंडा लहराए जाने की पुष्टि खुद जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष की ओर से की गई। मुहर्रम की जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन का झंडा लहराते युवक का वीडियो है।
मुहर्रम कमेटी कार्यालय के सामने की घटना
जानकारी के मुताबिक मुहर्रम के पहले दिन यानी सोमवार को मिट्टी लाने की रस्म के दौरान ये जुलूस निकाला गया था। इसका आयोजन दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से किया गया था। किला घाट स्थित जिला मुहर्रम कमेटी कार्यालय के सामने जुलूस में शामिल एक लड़का इस्लामिक झंडे के साथ फिलीस्तीन का झंडा भी लहराने लगा।
दरभंगा एसएसपी ने जांच के आदेश
हालांकि, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष का दावा है की जैसे ही उनकी और कमेटी वालों की नजर पड़ी उस युवक के हाथ झंडे को छीनकर जब्त कर लिया गया। जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने कहा कि नजर पड़ते ही झंडे को जब्त कर लिया गया था। ये घटना मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने के रस्म के दौरान की है। उन्होंने कहा की झंडा लहराने वाले युवक की भी पहचान कर ली गई। इस मामले पर एससपी जगुनाथ रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए है। इसकी जांच का जिम्मा सदर डीएसपी अमित कुमार को दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…