नीतीश की JDU में पूर्व IAS मनीष वर्मा शामिल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कराई ज्वाइनिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में आज पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा की एंट्री हो गई। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। मनीष वर्मा की जदयू में ज्वाइनिंग का कार्यक्रम पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ।
जेडीयू में शामिल होने के बाद मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अंधकार से निकालकर प्रकाश में लाए हैं। एक-एक क्षण बिहार और यहां के लोगों के विकास के बारे में सोचते हैं। उन्होंनेकहा कि जदयू में असली समाजवाद जिंदा है। बाकी में परिवारवाद हावी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मनीष वर्मा के जेडीयू में शामिल होने के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को जेडीयू में कौन सा पद मिला है। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार भी मनीष वर्मा रह चुके हैं। और नीतीश के करीबियों में उनकी गिनती होती है। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृति) ली थी। इसके बाद वे नीतीश के एडवाइजर बने थे। मौजूदा वक्त में राज्य आपदा प्राधिकरण के सदस्य हैं।
मनीष वर्मा ओडिशा कैडर के आईएएस रह चुके हैं। ओडिशा में विभिन्न पदों पर रहने के बाद 2012 में वे डेप्युटेशन पर पांच साल के लिए बिहार आ गए। इस दौरान वे पटना और पूर्णिया के डीएम रहे। 2018 में उन्होंने वीआरएस ले लिया। बीते महीने 29 जून को जब जेडीयू की नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही मनीष वर्मा के नाम की चर्चा तेज हो गई थी। पार्टी में उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है।
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के बाद से संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का पद अभी तक खाली है। ऐसे में मनीष वर्मा को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। फिलहाल मनीष वर्मा मंगलवार को जेडीयू में शामिल हो गए हैं।