बारिश के बीच राजभवन में अचानक हलचल तेज हो गयी. थोड़ी ही देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए. अचानक राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. मुलाकात का प्रयोजन क्या है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह मुलाकात विश्वविद्यालय से संबंधित बताई जा रही है. सीएम नीतीश और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली, जिसके बाद सीएम नीतीश अपने आवास पर लौट गए.
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात और केंद्र में नई सरकार बनने के बाद यह पहली बार राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. माना जा रहा है कि सीएम ने कई मामले में और कई राजनीतिक मुद्दों पर राज्यपाल से बातचीत की है. विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के मसले पर भी दोनों के बीच बातचीत की बात कही जा रही है. बिहार के कई विश्वविद्यालयों में कंसल्टेंट की नियुक्ति होना है. इसको लेकर भी इस मुलाकात में बात होने की उम्मीद की जा रही है.
इससे पहले 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ से मुलाकात की थी. सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई थी. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं. अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के कारण जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचते हैं तो बिहार में सियासी हलचल तेज हो जाती है. मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचते ही सियासत में तरह तरह के कयास लगाने शुरू हो जाते हैं. बारिश के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं, ऐसे में हलचल बढ़ना लाजमी हो जाता है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास पर…
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन कायराना हरकत की है। जम्मू,…
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस…
विशेष निगरानी इकाई ने पटना में एक कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर सहायक अवर निरीक्षक…