जमीन बेचकर पति ने पत्नी को कराई नर्स की ट्रेनिंग, कोर्स पूरा होते ही मांगा तलाक, जेवरात और रूपये लेकर समस्तीपुर में अपने मायके लौट आयी
बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक युवक ने जमीन बेचकर अपनी पत्नी को जीएनएम की पढ़ाई करवाई. पति का आरोप है कि कोर्स पूरा होने के बाद अब उसकी पत्नी के तेवर बदल गए हैं. वह पति और ससुराल में रहना नहीं चाहती है. आरोप है कि 15 जून को महिला ने अपने पिता और भाई को बुला लिया और घर का सारा सामान लेकर मायके चली गई . उसकी सास ने बहू और उसके पिता व भाई के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी गांव का है. यहां के रहने वाले बालेश्वर महतो के बेटे प्रिंस आनंद की शादी 24 अप्रैल 2019 को समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में राजेंद्र कुमार महतो की पुत्री मनीषा से हुई थी. मनीषा 12वीं पास थी. वह जब ससुराल आई तो अपने पति और सास के सामने जीएनएम कोर्स करने की इच्छा जताई.
इसके बाद पति और ससुराल वालों ने कुछ कर्ज लिया और बहू का एडमिशन साल 2019 में पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में करवा दिया. मनीषा कभी घर पर तो कभी मायके में रहती थी. वह सिर्फ परीक्षा देने पंजाब जाती थी. इसी दौरान 14 नवंबर 2021 को उसे एक बेटी भी हुई. इसके बाद मनीषा ने समस्तीपुर और खगड़िया में कुछ काम भी किया.
दिसंबर 2023 में जीएनएम की पढ़ाई पूरी होते ही मनीषा ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. मनीषा की सास सुलेखा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
इसमें सुलेखा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 15 जून को मनीषा अपने पिता राजेंद्र महतो और भाई रोशन सहित 5-7 हथियारबंद लोगों के साथ आई थी. वह अपना सामान लेने के साथ ही मेरे करीब 2 लाख 25 हजार रुपये का जेवर और 50 हजार रुपये लेकर चली गई.
एक जुलाई को प्रिंस आनंद का साले और पत्नी ने प्रिंस को फोन करके पतेलिया बदिया बुलाया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और प्रिंस को पुलिस से छुड़वाया. प्रिंस के परिजनों का आरोप है कि 10 जुलाई को छौराही थाने में बहू और उसके पिता व भाई के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.