ओलंपिक से बाहर हुईं बिहार की विधायक श्रेयसी सिंह, 30 खिलाड़ियों में 23वें स्थान पर रहीं
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में भारतीय दल में शामिल एकमात्र बिहारी खिलाड़ी श्रेयसी सिंह बाहर हो गयी हैं. बिहार के जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वे कुल 30 प्रतियोगियों में 23वें स्थान पर रहीं.
निशानेबाज श्रेयसी सिंह शूटिंग की वीमेंस ट्रैप कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने में असफल रहीं. टॉप 6 खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले में जगह मिली थी. एकमात्र स्पर्धा वीमेंस ट्रेप में शामिल हो रही श्रेयसी ने कुल 113 शॉट्स लगाये और वह 23वें स्थान पर रहीं. इसके साथ ही वह ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं.
श्रेयसी ने 5 राउंड के क्वालिफाइंग में पहले राउंड में 22, दूसरे में 22, तीसरे में 24, चौथे में 22 शॉट्स और 5वें राउंड में 23 शॉट्स लगाए. वहीं इस मुकाबले में एक और भारतीय खिलाड़ी राजेश्वरी 22वें स्थान पर रहीं. बता दें कि श्रेयसी सिंह ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली देश की पहली विधायक हैं. वह बिहार की पहली एथलीट हैं, जिन्होंने समर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.
कोटा बदलने से हुआ था सेलेक्शन
ओलंपिक में शामिल हो रही श्रेयसी सिंह का सेलेक्शन कोटा बदलने से हुआ था. दरअसल भारतीय निशानेबाज मनु भाकर एयर पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल दोनों स्पर्धा में टॉप पर रही थीं. इसलिए भारतीय निशानेबाजी संघ ने मांग की थी कि मनु भाकर का एक कोटा वीमेंस ट्रैप शूटिंग में बदल दिया जाये.
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन से इसकी मंजूरी दे दी थी. मंजूरी मिलने के बाद ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह को पेरिस ओलिंपिक के लिए अंतिम 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम के हिस्से के रूप में आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया. इससे पहले इस स्पर्धा के लिए भारत की ओर से निशानेबाज राजेश्वरी का सेलेकशन किया गया था. कोटा बढने के बाद श्रेयसी सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया था.