पप्पू यादव ने बदला पासा: उपचुनाव में बीमा का साथ देंगे, हाथ जोड़कर जनता से मांगी माफी, बोले-बेटी का साथ दें
आगामी 10 जुलाई को रुपौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाला है। इससे पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने खुलकर राजद प्रत्याशी बीमा भारती का समर्थन कर दिया है। सांसद पप्पू यादव ने अर्जुन भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बीमा भारती के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसी कारण के चलते मेरी प्रत्याशी से भूल हुई हो, तो इसके लिए मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। आप सभी से रूपौली की बेटी बीमा भारती के पक्ष में वोटिंग के लिए आग्रह करता हूं।
प्रेस को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल या फिर प्रियंका गांधी की विचारधारा को मानते हैं वे हर परिस्थिति में इसके प्रत्याशी के साथ हैं, फिर चाहे सामने कोई भी हो। वैसे लोग जो कभी कभी निर्दलीय तो कभी NDA के साथ रहे। वे न कभी मेरे विचारधारा से हैं और न आगे कभी होंगे।
हमारी आइडियोलॉजी और विचारधारा कांग्रेस की
आगे पप्पू यादव ने खुलकर कहा कि जो लोग इस चुनाव में NDA के साथ हैं या फिर निर्दलीय के साथ होंगे। वो किसी भी कीमत पर पप्पू यादव के साथ नहीं हो सकते। क्योंकि हमारी आइडियोलॉजी और विचारधारा कांग्रेस की है। हमारे लोग कांग्रेस के विचारधारा के साथ रुपौली में पूरी मजबूती के खड़े हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि रुपौली कि जनता मेरे लिए हमारे प्रत्याशी की सारी गलती माफ करेगी।
रूपौली की बेटी के साथ खड़ा रहिएगा
जनता से मैं खुद उनकी ओर हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। अगर किसी तरह की कोई गलती हुई हो महागठबंधन के कैंडिडेट से तो माफ कर दीजिएगा। आगे उन्होंने कहा वो कुछ करे न करे, जैसे ही चुनाव खत्म होगा, मैं सूद ब्याज के साथ खड़े रहकर रूपौली से विकास की शुरुआत करूंगा। ये खुद आपसे आपके सांसद पप्पू यादव का वादा है। मैं एक बार फिर रुपौली की जनता से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं, अगर कभी भूल से हमारे प्रत्याशी से गलतियां हुई होगी तो उसे क्षमा करिएगा। आप मेरे लिए एक बार रूपौली की बेटी के साथ खड़ा रहिएगा।
पप्पू यादव को बूके देती दिखी थी बीमा भारती
दरअसल, सांसद पद की शपथ लेने के ठीक बाद पूर्णिया पहुंचते ही बीमा भारती ने पप्पू यादव से मुलाकात की थी। वहीं, इससे जुड़ा एक फोटो भी सामने आया, जिसमें बीमा भारती सांसद पप्पू यादव को बुके देती हुई दिखाई दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि तभी सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया था।
वहीं, सांसद पप्पू यादव के समर्थन के बाद बीमा भारती के कैडर वोटर गंगोता के अलावा यादव और मुस्लिम वोटर सीधे तौर पर बीमा भारती की ओर शिफ्ट होते दिख रहे हैं। इससे न सिर्फ एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल बल्कि पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की राहें भी काफी मुश्किल हो सकती है।
यादुका हत्याकांड पर बीमा भारती के परिवार को घेरा था
इससे पहले सांसद पप्पू यादव CPI के विकास चंद्र मंडल का टिकट काटकर बीमा भारती को राजद की ओर से रुपौली उपचुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। इतना ही नहीं गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती के बेटे राजा और पति अवधेश मंडल के नाम आने के बाद सांसद पप्पू दादव ने बीमा भारती को घेरते हुए इस केस की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। हालांकि, ओथ से ठीक पहले ही बीमा भारती को लेकर सांसद पप्पू यादव के सुर बदले-बदले से दिखाई दिए थे।
बता दें कि राजद प्रत्याशी बीमा भारती अब तक पूर्णिया के रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं हैं। बीमा भारती के इस्तीफे के बाद से ये सीट खाली पड़ी थी। रुपौली विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होनी है। जबकि 13 जुलाई को काउंटिंग होगी। बिहार में होने वाली 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले रूपौली विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही भाजपा और नेता प्रतिपक्ष पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का लिटमस टेस्ट होगा।
वहीं, जातीय समीकरण के हिसाब से देखें तो यहां गंगोता के करीब 45 हजार वोटर हैं। कुर्मी, कुशवाहा और कोयरी के तकरीबन 40 हजार जबकि वैश्य वोटरों की तादार 25 हजार के आसपास है। वहीं, मुस्लिम यादव और आदिवासी वोटरों की तादाद भी अच्छी खासी है। गंगोता समुदाय में गहरी पैठ रखने के साथ ही बाहुबली वाली इमेज होने के कारण अब तक इन वोटरों पर कुख्यात अवधेश मंडल का वर्चस्व रहा।