Bihar

बिहार को शर्मसार करने वाली व्यवस्था ! पेड़ के नीचे टेंट में टेबल कुर्सी लगाकर हो रही स्नातक परीक्षा

बिहार के छपरा का जेपी यूनिवर्सिटी अक्सर अपने अजीबोगजीबो कारनामे को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस विश्वविद्यालय में कभी सेशन लेट होती है तो कभी परीक्षा लेने में देरी होती है। वहीं अगर समय से परीक्षा का आयोजन हो जाए तो फिर छात्रों को ससमय रिजल्ट नहीं दिया जाता है। वहीं एक बार फिर जेपी विश्वविद्यालय अपने कारनामों को लेकर चर्चे का विषय बन गया है।

दरअसल, शनिवार को छपरा के प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा परीक्षा केंद्र में स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन परीक्षा का आयोजन ऐसा किया गया था जिसे देखकर लग रहा था कि वहां सामूहित भोज चल रही हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि, मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) की परीक्षा में प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की चिलचिलाती धूप में टेंट के नीचे एवं पेड़ के नीचे कुर्सी टेबल लगाकर भोज की तरह परीक्षा ली गई। इसके अलावा बरामदे, सीढ़ी घर के नीचे, जिसे जहां जगह मिली वहां जैसे तैसे बैठकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा के दौरान गर्मी होने पर कई परीक्षार्थियों ने अपनी शर्ट भी उतार दी। इस दौरान परीक्षा में जमकर नकल भी हुआ। विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी महाविद्यालयों में एक बेंच पर पांच और छह परीक्षार्थियों एवं बरामदे में बैठा किसी तरह परीक्षा ली गई। वहीं अब इस मामले में सियासत भी गरमा गई है। इस मामले में जमकर सियासत हो रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और छपरा से लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर इस मामले में बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर परीक्षा देते हुए छात्रों की तस्वीरें शेयर कर बिहार सरकार पर सवाल उठाया है।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि, “छपरा के जेपी विश्वविद्यालय के साथ – साथ बिहार के तमाम विश्वविद्यालय बदइंतजामी , कुव्यवस्था व् भ्रष्टाचार के शिकार हैं। कुलपतियों और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर निरंतर भ्रष्टाचार के बड़े मामले तय होते हैं। निपुण शिक्षकों का टोंटा है , अकादमिक कैलेंडर का अनुपालन बस बयानों और कागजों तक ही सीमित है, शैक्षणिक – सत्र विलम्ब से चल रहे हैं, कदाचार मुक्त परीक्षाएं कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन असमर्थ हैं। छात्र – छात्राओं , शिक्षकों – कर्मचारियों के लिए निहायत जरूरी सुविधाओं और समुचित संरचनाओं का अभाव है।

उन्होंने कहा कि, उपलब्ध संरचनाओं का उचित रख – रखाव नहीं होता है, कोर्स के हिसाब से पुस्तकालयों में पठन – सामग्री की उपलब्धता नहीं होती है। ऐसी अनेकों समस्याएं हैं, जिनसे हर कोई वाकिफ है, गाहे – बेगाहे जिनकी चर्चा भी होती है और सुधार किए जाने की बातों के साथ समीक्षा बैठकें भी होती हैं, मगर अफ़सोस की बात तो ये है कि सुधार की दिशा में कोई गंभीर पहल कभी नहीं होती और जेपी विश्वविद्यालय के इन्हीं छात्र – छात्राओं की तरह अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र – छात्राओं को भी खुले में बैठ कर परीक्षा देने के लिए विवश होना पड़ता है।

वहीं प्रभुनाथ कॉलेज परसा में यदुनंदन महाविद्यालय दिघवारा एवं एचआर कालेज अमनौर के परीक्षार्थियों की परीक्षा चल रही है। इंटरनेट मीडिया पर जेपी विश्वविद्यालय की परीक्षा की तस्वीर प्रसारित होने से विश्वविद्यालय की खूब किरकिरी हो रही है।

Avinash Roy

Recent Posts

गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने लू’टकांड के आरोपी को देसी कट्टा व कारतूस के साथ दबोचा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी…

6 घंटे ago

समस्तीपुर ADM की जांच में संदिग्ध शिक्षकों का खुलासा; विद्यालय में योगदान नहीं, लेकिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर :- Samastipur Town Media ने सबसे पहले…

6 घंटे ago

विद्यापतिनगर के दियारांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह, पलायन शुरू; रतजगा कर अपने समानों की सुरक्षा में लगे हुए हैं बाढ़ पीड़ित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- गंगा नदी के…

6 घंटे ago

बिहार: मेमू ट्रेन से टकराकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो कार, आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान

बिहार के जहानाबाद जिले में पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो कार पैसेंजर ट्रेन…

9 घंटे ago

समस्तीपुर के DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा…

9 घंटे ago

इशांत राज बने बिहार सब-जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन, राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार…

10 घंटे ago