बिहार के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर शिकंजा कसते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। दोनों के 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई है। पटना और पुणे के अलावा विधायक के पैतृक आवास मधुबनी के झंझारपुर स्थित ठिकाने पर एक साथ छापा पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत ईडी ने यह ऐक्शन लिया है। ईडी की अलग-अलग टीमें पूर्व विधायक और आईएएस के ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं। आईएएस संजीव हंस के घर और ऑफिस दोनों जगह ईडी की टीमें पहुंची हैं।
मधुबनी की झंझारपुर सीट से पूर्व विधायक गुलाब यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें राजद से टिकट नहीं मिला। झंझारपुर सीट गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के हिस्से में चली गई थी। तब गुलाब यादव बसपा के टिकट पर मैदान में उतर गए थे हालांकि उन्हें चुनाव में कामयाबी नहीं मिली। गुलाब यादव सियासत के मजबूत खिलाड़ी माने जाते हैं। उनकी पत्नी को अंबिका गुलाब यादव राजद का समर्थन नहीं मिला तो उन्होंने अपने बूते उन्हें स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी बनवा दिया। अंबिका यादव ने भाजपा के उम्मीदवार को मात दे दी थी। इसके अलावा गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं।
मंगलवार की सुबह उनके गांव लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर भी ईडी टीम पहुंची। ईडी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवाब भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक, उनकी पत्नी या बेटी में से कोई भी आवास पर नहीं है। घर पर सिर्फ केयर टेकर ही मौजूद हैं। ईडी की टीम सुबह छह बजे से जांच में जुटी है।
छापेमारी के लिए ईडी टीम के साथ आए केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने पूर्व विधायक के घर को घेर लिया। टीम ने मुख्य गेट बंद कर दिया और अंदर जांच-पड़ताल में जुट गई। छापेमारी की जानकारी मिलते ही आवास के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने अंदर चल रही कार्रवाई के बारे में जानना चाहा लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक के पटना और पुणे स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पूर्व विधायक के गंगापुर स्थित आवास संदीप कुमार यादव नाम के एक व्यक्ति मौजूद मिले। उन्हें घर का केयर टेकर बताया जा रहा है। उनके अलावा खाना बनाने वाला एक व्यक्ति भी अंदर मौजूद है। ईडी ने दोनों से पूछताछ की है। छापेमारी के दौरान सुबह के समय मुख्य सड़क पर आना जाना प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन घंटे भर बाद मुख्य सड़क से सीआरपीएफ के जवान हट गए। सभी गेट के बाहर तैनात हो गए।
पटना से तीन कारों में पूरी टीम आई है। टीम में चार से पांच ईडी अधिकारी हैं जबकि सीआरपीएफ की दो महिला कर्मी और जवान शामिल हैं। स्थानीय पुलिस की डॉयल 112 गाड़ी भी बराबर सड़क पर गश्त कर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…