बिहार: रिटायर्ड दारोगा के घर बंधक बनाकर कैश-जेवर लूटे, बचा हुआ खाना और 5 किलो आम भी खा गए डकैत
बिहार के पटना जिले में अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा के घर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर ली। वारदात रविवार देर रात को फुलवारीशरीफ के गोपालपुर स्थित शाहपुर गांव में हुई। डकैतों ने परिवार के लोगों को पहले बंधक बनाया। फिर घर में रखे तीन लाख के जेवर, 35 हजार रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद भूखे डकैतों ने रसोई में रखा बचा शाम का बचा हुआ खाना खाया। यही नहीं, वहां रखे 5 किलो आम भी चट कर गए।
मूलरूप से दरभंगा के रहने वाले सेवानिवृत्त दारोगा लक्ष्मी नारायण सिंह शाहपुर में 2018 से घर बना रह रहे हैं। उनके पुत्र विवेक सिंह ने बताया की पिता दरभंगा से रविवार को ही शाहपुर आए थे। रात को खाना खाकर सभी लोग सो रहे थे। रविवार रात दो बजे डकैत घर में घुस आए और पिता का मोबाइल छीनकर उन्हें अंदर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कमरे को धक्का देकर कहा कि थाने से बड़ा बाबू आया हूं। तुम्हारे यहां हथियार है, उसकी जांच करनी है।
आशंका होने पर दरवाजा नहीं खोला गया तो, डकैतों ने दरवाजा तोड़ने की बात कही। साथ ही पिता को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे परिवार वालों ने कमरा खोला तो कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया एवं डंडे से पीटा। डकैत पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे। इस मामले में गोपालपुर थानेदार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।