सावन से पहले मॉनसून बिहार से रूठा हुआ है. जुलाई महीने के तीसरे हफ्ते का हाल ऐसा है कि लोग उमस भरी गर्मी से त्रस्त हैं. हालात यह है कि लोगों की तबियत भी बिगड़ रही है. आसमान बिल्कुल साफ और नीला दिखाई दे रहा है वहीं वातावरण में आद्रता बढ़ने से उमस वाली गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर पड़ गया है. इस वजह से कई जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. समस्तीपुर में सामान्य से 48% कम बारिश दर्ज की गई है.
पटना का अधिकतम तापमान अपने सामान्य से लगभग 4°C अधिक है. अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. 23 और 24 को बिहार के अनेक स्थानों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है. तब तक लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करते रहना करना पड़ेगा.
क्या है वर्षा का पूर्वानुमान
आज यानी 20 जुलाई को आसमान बिल्कुल साफ है और तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है. आज दिन भर उमस वाली गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है. इस वजह से दोपहर से लेकर शाम तक सतर्क रहें और पानी का भरपूर सेवन करते रहें. इस दौरान आज बिहार का अधिकतम तापमान 34°C से 38°C के बीच रहने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है. बिहार के इक दो जगहों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है. भारी बारिश या अच्छी बारिश की कोई संभावना नहीं है.48 घंटों तक भीषण गर्मी का अटैक जारी है.
बारिश हुई कम, सूखे की आहट
लगभग आधा जुलाई बीत चुका है लेकिन बारिश का कुछ खास असर नहीं देखा जा रहा है. बाढ़ के लिए पहचाने जाने वाले उत्तरी बिहार में सूखे जैसे हालात की आहट है. इन क्षेत्रों में ऐसी स्थिति कभी-कभार ही देखे जाते हैं. सिंचाई के कृत्रिम साधनों से हो रही खेती के कारण किसानों पर आर्थिक भार सामान्य से कई गुना बढ़ता जा रहा है.
आईएमडी के अनुसार उत्तरी बिहार के समस्तीपुर में सामान्य से 48% कम, सहरसा में 48%, सारण में 47%, वैशाली में 46%, मधुबनी में 47%, मधेपुरा में 42%, दरभंगा में 45%, बेगूसराय में 36%, मुजफ्फरपुर में 37%, भागलपुर में 31%, पूर्णिया में 32%, सुपौल में 31% कम बारिश दर्ज की गयी है. ये सभी जिले खेती के लिहाज से बेहद संकटपूर्ण स्थिति में माने जा रहे हैं.
दक्षिण बिहार के रोहतास में 48 फीसदी, पटना में 42%, , नालंदा में 19%, जहानाबाद में 24% , गया और बक्सर में 17%, भोजपुर में 28%, भभुआ में 42%, औरंगाबाद में 21% वर्षा कम हुई है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…