बिहार के नवादा में प्रेमी द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो वायरल किए जाने से आहत प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ अपनी आपत्तिजनक फोटो वायरल की थी. इस बात से आहत होकर प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने उसके चौखट पर अपनी जान दे दी.
प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने दे दी जान:
घटना नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक 17 साल की लड़की मंगलवार दोपहर को अपने प्रेमी के घर पहुंची. उसने प्रेमी के घर बाहर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन डिप्रेशन में थी और जहर खाकर अपनी जान दे दी.
प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो किया था वायरल:
घटनास्थल पर उपस्थित मृतका के भाई ने बताया कि मेरी 17 वर्षीय बहन वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने आती थी. कुछ दिनों पहले उतर बाजार के एक लड़के से हुई. तब से दोनों के बीच प्रेम -प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले लड़की के घर वालों को इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. तब प्रेमी प्रेमिका पर काफी दबाव बनाया गया और लड़की के घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगा दी.
‘प्रेमी के घर ले चलो.. वहीं मरना चाहती हूं’:
पंचायत के द्वारा मिलने पर पाबंदी लगाए जाने से लड़के ने लड़की के ही फेसबुक अकाउंट से ही दोनों के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिये थे. लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि जब लड़की को इलाज के लिए ले जाया जाने लगा तब बेहोशी की हालत में लड़की ने कहा कि मुझे मेरे प्रेमी के घर पहुंचा दो, मैं वहीं मरना चाहती हूं.
‘परिजनों ने प्रेमी के घर के बाहर रखा शव’:
बाद में परिजनों ने लड़की को लड़के के वारिसलीगंज स्थित आवास पर ले गए. साथ ही घटना को लेकर थाने को भी सूचित कर दिया. इस बीच लड़की की मौत हो गई. दूसरी ओर आरोपी की मां ने बताया कि लड़की के शव को मेरे दरवाजा पर पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष का बयान:
वहीं वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…